विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य समया अवधि के अंदर पूरा करें : एसडीएम

प्रखंड मुख्यालय स्थित बहुद्देशीय भवन में आयोजित की गयी समीक्षा बैठक

By VIKASH KUMAR | July 21, 2025 5:45 PM
an image

रामपुर.

प्रखंड मुख्यालय स्थित बहुद्देशीय भवन में सोमवार को एसडीएम अमित कुमार की अध्यक्षता सभी सेक्टर पदाधिकारी व सभी सुपरवाइजरों के साथ निर्वाचन कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. सर्वप्रथम एसडीएम श्री कुमार ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की. इसके बाद सेक्टर पदाधिकारी व सभी बीएलओ व सुपरवाइजरों को निर्देशित दिया कि क्षेत्र अंतर्गत जितने भी पेंडिंग फॉर्म हैं, उसे सबमिट करना सुनिश्चित करें. साथ ही जो डायरेक्ट ऑनलाइन आवेदन आये हैं, उसका बीएलओ को सत्यापन करना है. साथ ही सभी प्रखण्ड स्तरीय राजनीतिक दलों के साथ बैठक करना सुनिश्चित किया गया था. इसकी जानकारी देते हुए सेक्टर पदाधिकारियों ने बताया कि सभी बीएलओ के द्वारा सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ इसे लेकर बैठक की जा चुकी है. वहीं, इसके बाद उन्होंने कहा कि ध्यान में रखते हुए कार्य को करते रहें, ताकि चुनाव स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शिता व वास्तविक मतदाताओं को सुनिश्चित कराने को लेकर पहल करते हुए मतदान सूची के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत 30 सितंबर तक हर हाल में मतदाताओं का मिशन मोड में शत-प्रतिशत सत्यापन कर समयावधि के अंदर पूरा करना सुनिश्चित किया गया है. मौके पर सेक्टर पदाधिकारी बीइओ तेजस्विनी आनंद, बीसियों नीरज कुमार आत्मा अमन कुमार सहित सभी सुपरवाइजर मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version