डाटा ऑपरेटरों की 10 दिवसीय हड़ताल समाप्त, आज से लौटेंगे काम पर
= प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- अगर सरकार ने नहीं मानी उनकी मांगें, तो 11 अगस्त से फिर होगी हड़ताल
By VIKASH KUMAR | July 27, 2025 4:36 PM
भभुआ शहर.
जिले सहित पूरे बिहार में कार्यरत डाटा ऑपरेटरों की 10 दिवसीय हड़ताल रविवार को समाप्त हो गयी है़ सोमवार से सभी डाटा ऑपरेटर अपने-अपने कार्यस्थलों पर वापस लौटे जायेंगे. कामकाज सामान्य रूप से शुरू हो जायेगा़ इस आशय की जानकारी बिहार राज्य बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश झां ने दी़ उन्होंने बताया कि डाटा ऑपरेटरों ने अपनी मांगों को लेकर 10 दिनों तक शांतिपूर्ण हड़ताल की. लेकिन, सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है़ उन्होंने कहा कि सरकार अगर डाटा ऑपरेटरों की मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं करती है, तो आने वाले 11 अगस्त से फिर से पूरे राज्य में डाटा ऑपरेटर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे़ साथ ही कहा कि यदि सरकार ने मांगों को नजरअंदाज किया, तो अगली बार आंदोलन और भी उग्र होगा. बताते चले कि हड़ताल के दौरान कई विभागों का कार्य बाधित रहा, विशेषकर प्रखंड, अंचल, परिवहन सहित अन्य कार्यालयों के काम पूरी तरह बाधित रहे़ इससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. साथ ही पेंशन, जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र, ड्राइवरी लाइसेंस व जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े ऑनलाइन काम पूरी तरह ठप रहे. दरअसल डाटा ऑपरेटर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 17 जुलाई को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये थे, जिनके काम पर वापस आने से लोगों का काफी राहत मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .