Kaimur news: हर-हर महादेव, बम-बम भोले से गूंजते रहे शिवालय

आस्था़ दूसरी सोमवारी पर मुंडेश्वरी धाम व डाकेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब

By PANCHDEV KUMAR | July 21, 2025 9:35 PM
an image

भभुआ सदर. सावन की दूसरी सोमवारी पर जिले के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही़ शहर सहित पूरे जिले में भोले भंडारी महादेव का जयघोष होता रहा. सिद्धपीठ माता मुंडेश्वरी मंदिर सहित सभी शिवालयों व मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. सावन का दूसरा सोमवार विशेष फलदायी होने के कारण श्रद्धालुओं ने देवाधिदेव भगवान भोले की पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक किया. शहर के सभी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए अहले सुबह चार बजे ही खोल दिये गये. मंदिरों में महिलाओं व लड़कियों की भीड़ अधिक रही. तपती गर्मी, उमस और कड़ी धूप के बीच भी शिवभक्त सुबह से शिव मंदिर में पहुंचे और बेल पत्र, फुल अच्छत, धतुरा चढ़ा जलाभिषेक किया. इस दौरान, मुंडेश्वरी स्थित हजारा शिवलिंग, डाकेश्वर महादेव मंदिर सहित बुढ़वा महादेव मंदिर, देवी जी मंदिर, चमनलाल तालाब स्थित शिव मंदिर, सदर अस्पताल व नगर थाना स्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने गंगाजल के साथ धूप, फल-फूल चढ़ा कर पूजा-अर्चना की. इसके साथ रुद्राभिषेक में शामिल होकर भगवान भोले शंकर से अपने व परिजनों के कल्याण को लेकर आशीर्वाद मांगा. शिवालयों में दूसरी सोमवारी को भी शाम में शृंगार पूजन हुआ. इसमें महिलाओं की संख्या अधिक थीं. खास कर कुंवारी लड़कियों ने मनोवांछित वर के लिए व्रत किया. वहीं, सुहागिन महिलाओं ने पति के दीर्घायु की कामना की. दूसरी सोमवारी पर दिनभर शिवालयों में हर-हर महादेव, बम-बम भोले शंकर का जयघोष होता रहा. शहर के शिवालयों व मंदिरों के आसपास विधि व्यवस्था के लिए सदर थाने की पुलिस तैनात रही. थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार भी दलबल के साथ शहर में विधि व्यवस्था का जायजा लेते रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version