= अधौरा प्रखंड में नेटवर्क के अभाव में हो रही देरी, 75 प्रतिशत हुआ केवाइसी भभुआ शहर. राशन कार्ड का इस्तेमाल कर रहे लोगों के लिए सरकार ने 30 जून तक इ-केवाईसी करना अनिवार्य कर दिया है. अगर इस आखिरी तारीख तक अपना इ-केवाईसी नहीं कराते हैं तो आपका राशन कार्ड कैंसिल हो सकता है और आप राशन लेने से वंचित हो सकते हैं. पहले सरकार ने केवाइसी की अंतिम तारीख 31 मार्च रखी थी, लेकिन कई लोगों को टेक्निकल दिक्कत, तो किसी को जानकारी के अभाव में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसको देखते हुए सरकार द्वारा समय सीमा बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया. दरअसल, सरकार का मकसद राशन डिस्ट्रब्यूशन प्रक्रिया को पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है. कई बार देखा गया है कि कुछ लोग फर्जी राशन कार्ड के बावजूद फ्री राशन का लाभ ले रहे हैं, तो कहीं किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के बाद भी उसके नाम पर राशन लिया जा रहा है. इसी तरह की गड़बड़ियाें को रोकने के लिए सरकार ने इ-केवाइसी की प्रक्रिया शुरू की है. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि खाद्य आपूर्ति विभाग ने सभी राशन कार्ड धारकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की है, सभी लाभुकों को जल्द से जल्द अपना इ- केवाईसी प्रक्रिया पूरा करने को कहा गया है. निर्धारित समय सीमा के अंदर केवाइसी पूर्ण नहीं करने पर लाभुक राशन योजना से वंचित हो सकते हैं. साथ ही कहा कि सभी राशन कार्डधारी को 30 जून तक इ-केवाइसी कर लेने का निर्देश विभाग से प्राप्त है. पहाड़ी क्षेत्रों में खासकर अधौरा में नेटवर्क के अभाव में जहां-तहां उपभोक्ताओं को ले जाकर केवाइसी करना पड़ रहा है, जहां नेटवर्क काम कर रहा है वहीं उपभोक्ताओं को ले जाकर डीलर केवाइसी कर रहे हैं. साथ ही बताया कि अधौरा प्रखंड में अभी तक 75% उपभोक्ताओं का केवाइसी कराया जा चुका है, बाकी बचे उपभोक्ताओं का भी इ-केवाइसी जल्द ही पूरा करा लिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें