कुदरा. प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को कुर्बानी का त्योहार बकरीद परंपरागत ढंग से शांतिपूर्वक मनाया गया. मुस्लिम समाज के लोगों ने मस्जिदों व दरगाहों में सुबह की नमाज अदा कर एक दूसरे के गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी. क्षेत्र के कुदरा मस्जिद, केवढ़ी मस्जिद, फकराबाद मस्जिद सहित अन्य इबादतगहों में नमाज अदा की गी. उक्त अवसर पर काफी संख्या में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती कि गयी थी. ताकि त्योहार के समय असामाजिक तत्वों द्वारा किसी प्रकार व्यवधान न उत्पन्न किया जाये. इधर, क्षेत्र में शांतिपूर्वक कड़ी सुरक्षा के बीच बकरीद का त्योहार संपन्न हुआ. उक्त अवसर पर थानाध्यक्ष विकास कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी उजाली राज, मुख्य पार्षद सुरेंद्र पाल समेत काफी संख्या में पुलिस बल रही.
संबंधित खबर
और खबरें