Eid: अमन शाति के लिए अदा की गयी ईद-उल फितर की नमाज, एक-दूसरे से गले मिलकर दी ईद की बधाई
Eid: आज अमन शाति के लिए ईद-उल फितर की नमाज अदा की गयी. इस दौरान एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई देते हुए नजर आए.
By Radheshyam Kushwaha | March 31, 2025 4:44 PM
Eid: बिहार में आज ईद का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. मस्जिदों में नमाज अदा करने के बाद लोग एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई देते दिखे. मोतिहारी के केसरिया प्रखंड के विभिन्न ईदगाह में सोमवार को नमाज अदा की गयी, जिसमें नगर पंचायत स्थित इर्दगाह में 8:30 बजे ईद-उल-फितर की नमाज पढ़ी गयी. इस अवसर पर कौमी एकता फ्रंट के अध्यक्ष वसील अहमद खान ने नमाजियों को संबोधित करते हुए, आपसी भाईचारा कायम करने और हिंदुस्तान में अमन व शांति की दुआ मांगी. नमाज केसरिया मदरसा के मोदरिश कारी सिराजुद्दीन सेराजी ने पढ़ाई . इस अवसर पर केसरिया पुलिस मुनीर आलम, मौलाना अनिसुर रहमान, मौलाना नेमतुल्ला जामई, कारी अब्दुल गनी, हाजी मास्टर हबीब, अशरफ आलम , मो. इम्तियाज, नसरुद्दीन मुखिया, मो.सलीम , मो. समसूदीन, मो.जमील अख्तर , मास्टर मो. रहीमुद्दीन , साहिल पठान. वहीं प्रखंड के बथना, बैरिया, ताजपुर, गाछी कुशहर, मठिया, पदुमन छपरा समेत कई ईदगाह में नमाज अदा की गयी.
एक-दूसरे से गले मिलकर दी ईद की बधाई
कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को लोगों ने धूमधाम से ईद मनायी. इस अवसर पर बच्चे, बूढ़े व वयस्क सभी ने नये वस्त्र पहनकर एक दूसरे को सेवइयां खिलाकर ईद त्योहार पर भाईचारा बनाये रखने का संदेश दिया. ईद के मौके पर लोगों ने लजीज व्यंजनों का भी खूब लुत्फ उठाया. घरों में बने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों से घर आ रहे मेहमानों का स्वागत कर लोगों से गले मिलकर ईद की बधाई और मुबारकबाद देते रहे. ईद का त्योहार ग्रामीण इलाके से लेकर शहर तक धूमधाम से मनाया गया. इधर, प्रशासन द्वारा भी ईद त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे. सुबह के नमाज के वक्त ईदगाहों व मस्जिदों के पास काफी संख्या में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल के जवान तैनात रहे. इस तरह ग्रामीण इलाके से लेकर शहर तक ईद का त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हुआ.
भाईचारा और सद्भावना का पैगाम देती है ईद
सीतामढ़ी में प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सह पूर्व यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो शम्स शाहनवाज के मेहसौल चौक स्थित आवासीय परिसर यासीन मंजिल में सोमवार को ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. शम्स शाहनवाज ने सेवई खिलाकर सबका मुंह मीठा कराया. वक्ताओं ने कहा कि ईद आपसी भाईचारा और सद्भावना का पैगाम देता है. कार्यक्रम में पूर्व सांसद अर्जुन राय, राजद जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक सुनील कुशवाहा, पूर्व कांग्रेस विधायक अमित कुमार टुन्ना, राजद प्रधान महासचिव जलालुद्दीन खान, डॉ अंजारुल हक, डॉ पुरुषोत्तम कुमार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद कुमार नील, अधिवक्ता रंजीत कुमार वर्मा, अधिवक्ता सेराज अहमद, रीगा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष चुन्नू सिंह, अब्दुल रहीम, रामनंदन सिंह, मुश्ताक सरवर, मो गुलाब, बृजनंदन भंडारी, वीरेंद्र कुमार, वैदेही शरण यादव, रंजीत गुप्ता, प्रह्लाद कुमार, खुर्शीद आलम, नथुनी अंसारी, सुधीर कुमार यादव आदि मुख्य रूप से शामिल हुए.
यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .