Kaimur News : एसपी ने बाइक से हेलमेट पहनकर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी का किया औचक निरीक्षण, आठ सस्पेंड

दो सिपाही झपकी लेते व चार ड्यूटी से गायब सहित आठ पर कार्रवाई

By PANCHDEV KUMAR | July 31, 2025 9:29 PM
an image

भभुआ कार्यालय. रात में ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों की औचक जांच के लिए जिले के एसपी हरिमोहन शुक्ला बाइक से हेलमेट लगाकर निकल गये और भभुआ सदर थाना व पुलिस लाइन मैगजीन ड्यूटी सहित अन्य स्थलों की जांच की. जहां आठ पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब मिले या ड्यूटी में लापरवाही बरतते पाये गये. इसके बाद उक्त सभी आठ पुलिसकर्मियों को एसपी ने निलंबित कर दिया है. साथ ही निलंबित सभी पुलिसकर्मियों के ऊपर विभागीय कार्रवाई चलाने का भी निर्देश एसपी ने दिया है.

गाड़ी देख सतर्क न हो जाये, इसलिए बाइक से हेलमेट पहनकर निकले एसपी

सबसे अधिक हथियार सुरक्षा पर तैनात छह पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित

एसपी ने कुल आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है. इसमें सबसे अधिक मैगजीन की सुरक्षा में तैनात छह पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है.एसपी ने रात में वहां पहुंचकर औचक निरीक्षण किया, तो पाया कि ड्यूटी में तैनात दो सिपाही नींद में बेखबर झपकी ले रहे थे. वह अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतते पाये गये. वहीं, चार पुलिसकर्मी मैगजीन की सुरक्षा ड्यूटी से गायब थे. एसपी के द्वारा मैगजीन की सुरक्षा में तैनात आठ में से छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा पुलिस लाइन के मेन गेट पर तैनात सिपाही भी रात के समय ड्यूटी से गायब पाया गया, जिसे भी निलंबित कर दिया गया है.

एसपी के आवास पर तैनात सिपाही भी ड्यूटी से मिला गायब

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version