खरीगावां में अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ की बैठक समाज को एकजुट करने पर बल

अनुसूचित जनजाति समाज को आगे लेकर जाना मुख्य उद्देश्य

By PANCHDEV KUMAR | July 27, 2025 10:22 PM
an image

चैनपुर. थाना क्षेत्र के खारिगावां में रविवार को अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ, कैमूर के तत्वावधान में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता मजनू गोंड व संचालन कपिल मुनि गोंड ने किया. वहीं, कार्यक्रम में संरक्षक की भूमिका बाली गोंड ने निभायी. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सरकार अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य प्रेमशिला गुप्ता गोंड रहीं. वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में अर्जुन प्रसाद गोंड जूना प्रसाद गोंड भी मौजूद रहे. प्रेमशिला गोंड ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जनजाति समाज को आगे लेकर जाना है़ उनकी समस्याओं का समाधान करना है. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जनजाति समाज के लोगों का जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य प्रमाण पत्र निर्गत करने में पदाधिकारी आनाकानी करते हैं. साथ ही थाने में एससी-एसटी लोगों के आवेदन देने पर लेने से आनाकानी किया जाता है. उन्होंने कहा कि यह समस्या लगभग सभी जगह पर देखने को मिल रही है. जिसे दूर करना बहुत जरूरी है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह समाज आजादी के इतने साल बाद भी काफी पिछड़ा है, जिसे आगे लेकर जाने की जरूरत है़ इससे इस समाज के लोग भी सभी लोगों के साथ बराबरी का जीवन जी सकें. इस मौके पर राजकुमार गोंड, महेंद्र गोंड, बलवंत गोंड, सत्येंद्र गोंड, देवेंद्र गोंड, पंकज गोंड, चंदन गोंड सहित काफी संख्या में अनुसूचित जनजाति समाज के लोग मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version