मुड़ी गांव में हुए मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज, नौ गिरफ्तार
KAIMUR NEWS.चैनपुर थाना क्षेत्र के मुड़ी गांव में गुरुवार की शाम बच्चों के झगड़े को लेकर दो पक्षों के बीच हुए मारपीट मामले में दोनों ही पक्षों ने आवेदन देते हुये डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है.
By VIKASH KUMAR | July 11, 2025 6:44 PM
चैनपुर.
चैनपुर थाना क्षेत्र के मुड़ी गांव में गुरुवार की शाम बच्चों के झगड़े को लेकर दो पक्षों के बीच हुए मारपीट मामले में दोनों ही पक्षों ने आवेदन देते हुये डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए छापेमारी कर पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी गिरफ्तार लोगों को मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गुरुवार शाम दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला, एसडीपीओ शिव शंकर कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान मुड़ी गांव पहुंचे और दोनों ही बच्चों को समझा बूझकर मामला शांत कराया और घायलों को इलाज के लिये भेजा गया. वहीं पुलिस ने मारपीट के तुरंत बाद घायल सुरेश चौहान के पुत्र सुशील कुमार और मुन्ना चौहान के पुत्र राजीव चौहान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया था, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया था. मारपीट के बाद दोनों ही पक्षों ने चैनपुर थाने में आवेदन दिया. इस मामले में पहले आवेदन मुन्ना नोनिया की पत्नी प्रमिला देवी ने दिया है. वहीं दूसरा आवेदन मोहम्मद अली शेर की पत्नी जमील देवी ने दिया है. जिसमें 8 लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया. दोनों ही पक्षों के आवेदन के आधार पर प्राथमिक दर्ज करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों में एक पक्ष से मोहम्मद शमशेर हजाम, शकील हजाम, मोहम्मद सैयद सलमानी व तीन नाबालिग शामिल है. वहीं दूसरे पक्ष से राजकुमार चौहान, सत्येंद्र चौहान व सुशील चौहान को गिरफ्तार किया गया. थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .