11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से पांच भैंसों की मौत

शांति नेत्रालय के समीप ही एलटी लाइन के तार की चपेट में आने से पांच भैसों की मौत हो गयी

By VIKASH KUMAR | June 26, 2025 5:17 PM
feature

चैनपुर. रविवार की सुबह मजदूरी करने के लिए जा रहे रूपापट्टी गांव निवासी राजेंद्र राम की मौत शांति नेत्रालय के सामने विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से हो गयी थी. अभी उनकी चिता की आग ठंडी भी नहीं हुई कि अब विद्युत विभाग का नया कारनामा सामने आया है, जहां शांति नेत्रालय के समीप ही एलटी लाइन के तार की चपेट में आने से पांच भैसों की मौत हो गयी. यह सभी भैंस प्रहलादपुर गांव निवासी भोला यादव की बतायी जाती है. इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. इस संबंध में पता चला है कि गुरुवार को प्रहलादपुर गांव निवासी भोला यादव अपनी भैसों को शांति नेत्रालय के समीप खेत में चला रहे थे. खेत में ही एलटी तार गिरा हुआ था, जिसमें करेंट प्रवाहित हो रहा था. घास चरते-चरते भैंस खेत में गिरे तार की तरफ चली गयी, जिसकी चपेट में आने से पांच भैसों की मौके पर ही मौत हो गयी. भैंस को जमीन पर गिरते देख पशुपालक भोला यादव जब नजदीक गया, तो देखा एलटी तार जमीन पर गिरा हुआ है और इसकी चपेट में आने से उसकी पांच भैसों की मौत हो गयी है. इसकी जानकारी पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. # जर्जर तारों को बदलने की लोगों ने की मांग- विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण लगातार हो रहे हादसे को देखते हुए मौके पर ग्रामीणों ने क्षेत्र के सभी जर्जर तारों को जल्द से जल्द बदलने की मांग की. लोगों का कहना था कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण लोग अपनी जान गवां रहे हैं, अब तो पशुओं के सुरक्षा की भी गारंटी नहीं है. लोगों ने बताया क्षेत्र में कई स्थानों पर जर्जर तार से बिजली की सप्लाअ हो रही है, जिससे कभी भी हादसे हो सकते हैं. इस घटना की जानकारी होते ही जिला पर्षद सदस्य अखिलेश चौरसिया मौके पर पहुंचे, उनके द्वारा इस घटना की सूचना विद्युत विभाग के वरीय अधिकारी को दूरभाष के जरिए दी गयी और उन्हें घटनास्थल पर आने की मांग भी की गयी. हालांकि, बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. अखिलेश चौरसिया ने बताया बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी द्वारा बताया गया है कि गाय भैंस की मृत्यु पर 30000 मुआवजा देने का प्रावधान है, जिसके अंतर्गत जल्द ही मुआवजा राशि का भुगतान किया जायेगा. जिला पर्षद सदस्य की सूचना पर जिला मुख्यालय से पशु चिकित्सक भी मौके पर पहुंचे, जिनके द्वारा मृत भैंसों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. इस घटना के बारे में जानकारी लेने के लिए विद्युत विभाग के कनीय अभियंता शंभु कुमार सिंह से संपर्क करने का कई बार प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल बंद पाया गया. इधर, पशुपालक भोला यादव ने बताया कि इस घटना के बाद उसके द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन दिया गया है. भोला यादव ने बताया पशुपालन ही उसका व्यवसाय है, जिससे उसका परिवार चलता है, लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण उसकी पांच भैसें काल के गल में समा गयी और उनका रोजी रोजगार भी छिन गया है. —शांति नेत्रालय के सामने बिजली विभाग की लापरवाही से फिर हुई घटना चार दिन पहले तार गिरने से मजदूरी की हो गयी थी मौत, लोगों में आक्रोश

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version