उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुआरी में शिक्षा समिति का गठन

KAIMUR NEWS.गुरुवार की दोपहर शिक्षा व्यवस्था को और सशक्त बनाने को लेकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुआरी में विद्यालय शिक्षा समिति (वीएसएस) का गठन सर्वसम्मति से किया गया. जिसमें शिक्षकों, अभिभावकों व ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभायी.

By VIKASH KUMAR | August 1, 2025 5:33 PM
an image

तेतरी देवी अध्यक्ष और सुमन देवी बनीं सचिव

रामगढ़, प्रतिनिधि.

गुरुवार की दोपहर शिक्षा व्यवस्था को और सशक्त बनाने को लेकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुआरी में विद्यालय शिक्षा समिति (वीएसएस) का गठन सर्वसम्मति से किया गया. जिसमें शिक्षकों, अभिभावकों व ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभायी. बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक परशुराम राम ने की. चुनाव के दौरान तेतरी देवी को समिति की अध्यक्ष व सुमन देवी को सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी. साथ ही समिति में संगीता देवी, मंजू देवी, सिंपल देवी, रिंकू देवी, आरती देवी, अनीता देवी और चंचला देवी को सदस्य के रूप में चुना गया. इसकी जानकारी वरीय शिक्षक कमलेश शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि चुनी गयी समिति विद्यालय के दैनिक गतिविधियों की निगरानी करेगी, शिक्षकों की उपस्थिति और शिक्षा की गुणवत्ता पर नजर रखेगी. साथ ही यह सुनिश्चित करेगी कि छह से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन विद्यालय में हो. समिति विद्यालय के लिए विकास योजना तैयार करेगी, जिसमें अतिरिक्त शिक्षकों व संसाधनों की आवश्यकता का आकलन, स्कूल भवन के निर्माण और मरम्मत की निगरानी, मध्याह्न भोजन योजना की गुणवत्ता की समीक्षा, वित्तीय प्रबंधन और योजनाओं के तहत प्राप्त अनुदानों का सही उपयोग सहित विद्यालय के विकास के लिए अन्य बिंदु शामिल होंगे. वहीं प्रधानाध्यापक परशुराम राम ने कहा कि समिति के गठन से विद्यालय और समुदाय के बीच संवाद व सहयोग और भी मजबूत होगा. उन्होंने बताया कि हर महीने समिति की बैठक होगी, जिसमें विद्यालय के कामकाज की समीक्षा की जायेगी और आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाये जायेंगे. मौके पर शिक्षक अजय सिंह, आशुतोष कुमार, रीटा सिंह, शीला सिंह समेत कई अभिभावक एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version