कैमूर में नौ करोड़ गबन मामले में गोदाम मैनेजर गिरफ्तार

मोहनिया एसएफसी गोदाम के नौ करोड़ सात लाख रुपये का चावल गबन करने के मामले में रिटायर्ड गोदाम मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2020 9:52 AM

भभुआ (कैमूर) : मोहनिया एसएफसी गोदाम के नौ करोड़ सात लाख रुपये का चावल गबन करने के मामले में रिटायर्ड गोदाम मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई एसपी दिलनवाज अहमद के निर्देश पर मोहनिया थाने के सब इंस्पेक्टर श्रीकांत पासवान के द्वारा की गयी है.

गिरफ्तार किये गये पूर्व गोदाम मैनेजर आरा जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत धोड़ा देव गांव निवासी स्वर्गीय रघुवंश सिंह के पुत्र जनार्दन सिंह बताये गये हैं. यह जानकारी देते हुए एसपी ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया है कि राज्य खाद्य निगम कैमूर के जिला प्रबंधक वादी विजय शंकर मंडल के द्वारा लिखित प्रतिवेदन के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध बाजार समिति मोहनिया के गोदाम से 29619.35 क्विंटल सीएमआर जिसकी कुल कीमत करीब नौ करोड़ छह लाख 94 हजार 449 रुपये है, गबन करने का आरोप लगाते हुए मोहनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

एसपी ने बताया है कि रिटायर्ड गोदाम प्रबंधक जनार्दन सिंह के ऊपर सीएमआर के रुपये गबन करने के मामले में भभुआ, मोहनिया और चैनपुर थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बताया गया है कि आरोपित जनार्दन यादव वर्ष 2016-17 में चैनपुर भभुआ मोहनिया तीनों जगह पर के एसएफसी गोदाम मैनेजर के प्रभार में था.

तीनों जगह उसी के द्वारा देख रेख किया जाता था. इसी बीच उसके द्वारा बड़े पैमाने पर सीएमआर के रुपये गबन किये गये. बताया गया है कि आरोपित ने भभुआ थाना में दर्ज प्राथमिकी के मामले में कोर्ट से जमानत करा ली है. एसपी ने बताया है कि सीएमआर के रुपये गबन करने के मामले में नामजद आरोपित जनार्दन यादव करीब चार वर्षों से फरार चल रहा था.

posted by ashish jha

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version