सुबह से तेज धूप के साथ गर्मी, दोपहर बाद हुई बारिश से मिली राहत

सोमवार को सुबह सात बजे के बाद तेज धूप से परेशान शहर व आसपास के लोगों ने मौसम के तीन रंग देखे

By VIKASH KUMAR | June 16, 2025 3:38 PM
feature

भभुआ सदर. मौसम के मिजाज में बदलाव और उठापटक का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार को सुबह सात बजे के बाद तेज धूप से परेशान शहर व आसपास के लोगों ने मौसम के तीन रंग देखे. सुबह से खिली तेज धूप ने दोपहर दो बजे तक लोगों को पसीने से तरबतर किये रखा. इसके बाद अचानक आये काले बादलों के बीच बारिश होने से लोगों को बड़ी राहत मिली. दरअसल, मौसम के बदलते तेवर ने अन्य दिनों की तरह ही सोमवार सुबह से अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था. दोपहर 12 बजते-बजते धूप इतनी सख्त हो गयी कि लोग गर्मी से बेहाल हो गये थे, लेकिन करीब 2 बजे मौसम ने अचानक करवट बदली और देखते ही देखते कुछ देर में ही बादल छा गये और बारिश होने लगी. मौसम के इस तेवर से तापमान में जहां गिरावट दर्ज की गयी, वहीं दूसरी ओर लोगों को गर्मी से भी राहत मिली. इधर, कुछ देर हुई बारिश में ही कई क्षेत्रों की बिजली गुल हो गयी और लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा. सोमवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि गत दिवस से चार से छह डिग्री कम रहा, जबकि न्यूनतम तापमान दो डिग्री घटकर 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. न्यूनतम तापमान भी ज्यादा रहने के चलते बारिश होने के बावजूद उमस बरकरार रही. इधर बारिश की वजह से दोपहर बाद काफी देर के लिए शहर से लेकर गांव तक बिजली आपूर्ति व्यवस्था बाधित रही. कई जगहों पर संचरण लाइन में फॉल्ट देखा गया. = पल पल बदलते मौसम की चाल समझ से परे, बारिश से पारा गिरा, लेकिन उमस बढ़ी

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version