चांद. प्रखंड अंतर्गत कुड्डी पंचायत के पौरा गांव निवासी किसान दिलीप कुमार सिंह के पुत्र प्रखर कुमार बिमल ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल कर प्रखंड व जिले का नाम रोशन किया है, जिससे उनके परिवार तथा गांव में खुशी की लहर है. प्रखर कुमार बिमल ईश्वरचंद्र विद्यासागर एकेडमी से अपनी पढ़ाई कर रहा था. दो भाइयों में प्रखर बड़ा है. उनके दादा स्व शिवशंकर सिंह का सपना था कि प्रखर कुछ विशेष करें, जिनके सपनों को प्रखर कुमार बिमल ने साकार कर दिखाया है. उसके नीट 2025 में सफल होने पर बक्सर सांसद सुधाकर सिंह, समाजसेवी अजीत कुमार सिंह, बिक्की सिंह ने बधाई दी हैं. इस संबंध में प्रखर कुमार बिमल के चाचा अनिल कुमार ने बताया नीट 2025 में प्रखर का 24674 वां रैंक आया है, इससे परिवार व गांव में खुशी की लहर है.
संबंधित खबर
और खबरें