Home बिहार कैमूर Kaimur News : कैमूर के एथलीट खिलाड़ियों ने हासिल किये चार गोल्ड व पांच सिल्वर सहित 15 मेडल

Kaimur News : कैमूर के एथलीट खिलाड़ियों ने हासिल किये चार गोल्ड व पांच सिल्वर सहित 15 मेडल

0
Kaimur News : कैमूर के एथलीट खिलाड़ियों ने हासिल किये चार गोल्ड व पांच सिल्वर सहित 15 मेडल

भभुआ नगर. जिले के एथलेटिक खिलाड़ियों ने शानदार उपलब्धि हासिल करते हुए कैमूर का मान बढ़ाने का काम किया है. जिले के खिलाड़ियों ने 91 वीं बिहार राज्यस्तरीय जूनियर-सीनियर वार्षिक एथलेटिक प्रतियोगिता 2025-26 में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 15 मेडल पर कब्जा जमाया. इनमें 05 गोल्ड, पांच सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. इस उपलब्धि पर खेलप्रेमियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी है. इधर, इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला एथलेटिक संघ के सचिव राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि अंडर 18 बालक वर्ग 500 मीटर रेस में रविशंकर कुमार ने स्वर्ण पदक व अंडर 23 आयु वर्ग 20 किलोमीटर दौड़ में शुभम कुमार पांडे को स्वर्ण पदक मिला है, तो वहीं अंडर 20 बालिका वर्ग में 10 किलोमीटर दौड़ में सुनीता कुमारी को स्वर्ण पदक, अंडर 23 आयु वर्ग 20 किलोमीटर दौड़ में रितु कुमारी को स्वर्ण पदक, अंडर 20 आयु वर्ग 1500 मीटर दौड़ में रूपा कुमारी को रजत पदक, अंडर 10 किलोमीटर में पूजा कुमारी को कांस्य पदक, अंडर 20 आयु वर्ग में सुजीत यादव को 300 मीटर दौड़ में कस्य पदक, अंडर 23 आयु वर्ग 10 किलोमीटर दौड़ में प्रीति कुमारी को कांस्य पदक अंडर 16 आयु वर्ग 60 मीटर दौड़ में काजल कुमारी को रजत पदक, अंडर 20 आयु वर्ग 100 मीटर दौड़ में रिया कुमारी को रजत पदक, अंडर 20 आयु वर्ग 300 मीटर दौड़ में निहारिका कुमारी को रजत पदक, अंडर 20 आयु वर्ग जैवलिन थ्रो में हर्ष सिंह को रजत पदक अंडर 18 आयु वर्ग 100 मीटर दौड़ में रोशन पटेल को कांस्य पदक, अंडर 23 आयु वर्ग 3000 मीटर दौड़ में प्रीति कुमारी को रजत पदक एवं अंडर 20 आयु वर्ग लांग जंप में रिया शर्मा को कांस्य पदक प्राप्त हुआ है. इधर, कैमूर के खिलाड़ियों द्वारा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बेहतर परफॉर्मेंस करने पर जिले के खिलाड़ियों ने बधाई दिया है. गौरतलब है कि 10 जुलाई से 13 जुलाई तक पटना में राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version