Liquor Party: थाने में दो चौकीदार के साथ शराब पार्टी कर रहा था दारोगा, लोगों में SP से कर दी शिकायत, फिर…

Liquor Party: कैमूर में एक दारोगा और दो चौकीदार शराबबंदी को ठेंगा दिखाते हुए थाने में ही शराब पार्टी करते पकड़े गये. चौकीदार इतने निडर थे कि दिनदहाड़े थाने में बैठ कर खुलेआम शराब पार्टी कर रहे थे.

By Paritosh Shahi | September 14, 2024 9:38 PM
an image

Liquor Party: शराबबंदी को सफल बनाने की जवाबदेही पुलिस के कंधों पर है. लेकिन कैमूर का एक दारोगा व दो चौकीदार शराबबंदी को ठेंगा दिखाते हुए थाने में ही शराब पार्टी करते पकड़े गये. चौकीदार इतने निडर थे कि दिनदहाड़े थाने में बैठ कर खुलेआम शराब पार्टी कर रहे थे. सूचना स्थानीय लोगों द्वारा एसपी ललित मोहन शर्मा को दी गयी. इस पर एसपी ने तत्काल भभुआ थानेदार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर सोनहन थाने में छापेमारी करायी. इसमें शराब की पार्टी करते सब इंस्पेक्टर राजीव रंजन व दो अन्य चौकीदारों को गिरफ्तार किया गया.दरअसल, शनिवार की दोपहर सोनहन थाना में पदस्थिति सब इंज्ञपेक्टर राजीव रंजन सोनहन थाने में ही पदस्थापित अन्य दो चौकीदारों के साथ थाने में ही बैठकर जाम छलका रहे थे. दिनदहाड़े थाने में बैठ कर शराब पार्टी करते हुए दिखे. थाने में आने जाने वाले लोग चौक गये और उन्होंने आनन-फानन में इसकी सूचना एसपी ललित मोहन शर्मा को दी.

तीनों को पुलिस कस्टडी में रखा गया

एसपी द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए भभुआ थाना के थानेदार सह इंस्पेक्टर मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया व तत्काल सोनहन थाना में जाकर छापेमारी करने का निर्देश दिया. मुकेश कुमार के नेतृत्व में गठित तीन सदस्यीय टीम सोनहन थाने में छापेमारी की, तो स्थानीय व्यक्ति द्वारा दी गयी सूचना सही पाया गया. थाने में पदस्थापित दारोगा राजीव रंजन व दो अन्य चौकीदारों की साथ थाने में ही बैठ कर शराब की पार्टी कर रहा था. छापेमारी करने वाली पुलिस टीम द्वारा दारोगा समेत दो चौकीदार को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किये गये दारोगा व दोनों चौकीदार को ब्रेथ इंनलाइजर से जांच की, तो तीनों शराब के नशा में पाये गये. इसके बाद इसकी सूचना एसपी को देते हुए तीनों को पुलिस कस्टडी में रखा गया है.

जांच के लिए ब्लड व यूरिन का लिया सैंपल

एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया की पुलिस कर्मियों का शराब के नशा में पकड़े जाने का मामला काफी गंभीर है. तीनों पुलिस कर्मियों का ब्रेथ इनलाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है. इसके अलावा उनके ब्लड व यूरिन का सैंपल भी लिया गया है, जिन्हें जांच के लिये भेजा जायेगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार के पूर्व सीएम का बड़ा कुबूलनामा, बोले- रात में शराब पीते हैं तो हमें

फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर का कुटुंबा में मिला शव, 9 दिन पहले हुआ था अपहरण

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version