Bihar News: बिना तैयारी के बैठक में पहुंचे DEO साहब तो भड़के DM, दी कार्रवाई की चेतावनी

Bihar News: शनिवार को भभुआ समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में डीएम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में डीईओ बगैर संपूर्ण तैयारी के पहुंचे थे. जिस पर भड़कते हुए डीएम ने उनसे जवाब तलब कर दिया और कार्रवाई की चेतावनी भी दी.

By Anand Shekhar | November 2, 2024 5:23 PM
feature

Bihar News: कैमूर के जिला अधिकारी सावन कुमार ने शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित अपने कार्यालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) भी मौजूद थे, लेकिन वे बिना तैयारी और सारांश रिपोर्ट के बैठक में पहुंच गए. इस पर डीएम साहब भड़क गए और डीईओ को स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया. साथ ही कहा कि जवाब संतोषजनक नहीं होने पर कार्रवाई के लिए विभाग को पत्र लिखा जाएगा.

कार्रवाई की चेतावनी

दरअसल, शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद जिला पदाधिकारी सावन कुमार लगातार स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं और शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर अधिकारियों के साथ बैठक भी कर रहे हैं. शनिवार को ऐसी ही एक बैठक के दौरान जब शिक्षा विभाग के अधिकारी डीएम को सारी जानकारी उपलब्ध नहीं करा पाए तो डीएम काफी असंतुष्ट नजर आए. साथ ही डीएम के आदेश के बाद भी समय पर काम पूरा नहीं करने पर डीएम ने अधिकारियों को चेतावनी दी और कहा है कि अगर भविष्य में ऐसी गलती हुई तो कार्रवाई के लिए विभाग को पत्र लिखा जाएगा.

निजी विद्यालयों को दी जा रही राशि की होगी जांच

बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निजी विद्यालयों को दिए जा रहे अनुदान का ब्यौरा मांगा. साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निजी विद्यालयों को दी जा रही राशि और पूर्व में दी गई राशि की जांच अनुमंडल स्तर पर टीम बनाकर की जाएगी. जांच टीम सभी बिंदुओं पर जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएगी.

शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी की डीडीसी व डीइओ करेंगे मॉनिटरिंग

जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान सख्त लहजे में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि उप विकास आयुक्त व जिला शिक्षा पदाधिकारी शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन बनायी जा रही हाजिरी की गहनता पूर्वक जांच करेंगे और ऑनलाइन हाजिरी की लगातार मॉनिटरिंग भी करेंगे. इसके साथ ही कहा है जिला शिक्षा पदाधिकारी व विकास आयुक्त के साथ-साथ सभी शिक्षा विभाग के अधिकारी विद्यालयों में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके, इसके लिए लगातार विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे.

इसे भी पढ़ें: अररिया में 15 रुपये का उधार न लौटाने पर काट दी महिला की नाक, पुलिस को बयान का इंतजार

इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के अधिकारी प्रत्येक दिन लगायेंगे हाजिरी

जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहा समग्र शिक्षा अभियान में कार्यरत अस्सिटेंट इंजीनियर व जूनियर इंजीनियर प्रत्येक दिन शाम 5:00 बजे के बाद विद्यालयों के निरीक्षण सहित अन्य कार्यों की सूची तैयार कर डीएम कार्यालय में हाजिरी लगायेंगे.

Trending Video

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version