बड़की कुल्हड़ियां में सांप के काटने से आठवीं की छात्रा की मौत

अहले सुबह खेत में शौच के लिए गयी थी छात्रा

By VIKASH KUMAR | July 9, 2025 5:10 PM
an image

मोहनिया सदर.

थाना क्षेत्र के बड़की कुल्हड़ियां गांव में सांप के काटने से एक 15 वर्षीया छात्रा गोल्डी कुमारी की मौत हो गयी. इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. जानकारी के अनुसार, उक्त गांव के विनोद सिंह यादव की लगभग 15 वर्षीया पुत्री गोल्डी कुमारी अहले सुबह शौच के लिए खेत के तरफ गयी थी. उसे सांप ने काट लिया. गोल्डी बगल के गांव छोटकी कुल्हड़ियां में स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय में कक्षा आठवीं में पढ़ती थी. शौच से वापस घर पहुंची छात्रा ने अपनी मां को बताया कि उसे कुछ काट लिया है. लेकिन, मां यह नहीं समझ पायी कि बेटी को सांप ने काट लिया है. उसने समझा कि हो सकता है कोई चीज पैर में चूभ गयी हो, ऐसा सोच घटना को हल्के में लिया और घर में किसी अन्य को नहीं बताया. इसके बाद गोल्डी गांव में ही कोचिंग पढ़ने चली गयी. लेकिन, जैसे- जैसे सांप के विष का असर बढ़ने लगा, उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. कोचिंग से घर वापस आने के क्रम में गोल्डी रास्ते में ही गिर पड़ी. इसके बाद आसपास के लोग गोल्डी को उठाकर उसके घर लाये, तब उसकी मां ने लोगों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद लोग गोल्डी को झाड़फूंक के लिए ले गये. लेकिन, उसकी मौत हो गयी. गोल्डी के मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में मातम पसर गया. वहीं, परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version