Mahakumbh 2025: महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी पिकअप ट्रक से टकराई, 13 घायल, एक की मौत
Mahakumbh 2025: कैमूर जिले के मोहनिया में महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप ट्रक से टकरा गई. हादसे में कुल 13 लोग घायल हो गए हैं. वहीं एक की मौत हो गई है. पिकअप में कुल 27 लोग सवार थे. पढ़ें पूरी खबर…
By Aniket Kumar | February 17, 2025 1:01 PM
Mahakumbh 2025: बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया में आज यानी 17 फरवरी को सुबह-सुबह एक सड़क हादसा हो गया. हादसे में ट्रक और पिकअप की आमने सामने की टक्कर हो गई. घटना मोहनिया थाना क्षेत्र के चेक पोस्ट के पास की है. बताया जा रहा है कि पिकअप में सवार लोग महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे. हादसे में पिकअप पर सवार लोगों में 13 लोग घायल हो गए, एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है. मृतक की पहचान गया जिले के शेरघाटी निवासी काशी सिंह के रूप में हुई है. सुबह-सुबह हुए इस हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया. आसपास के लोग मौके पर जुटे हैं.
हायर सेंटर रेफर किए गए चार लोग
मौके पर जुटे आसपास के लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में भर्ती कराया. यहां डॉक्टर ने जांच के बाद चार लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, सभी लोग महाकुंभ से अपने घर गया के शेरघाटी लौट रहे थे.
खतरे से बाहर हैं सभी घायल
शेरघाटी के रहने वाले संजीत कुमार ने हादसे को लेकर बताया कि एक पिकअप पर करीब 27 से 28 लोग थे. सभी महाकुंभ से स्नान कर अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान मोहनिया चेक पोस्ट पार करने के बाद गाड़ी की टक्कर ट्रक से हो गई. अनुमंडल अस्पताल मोहनिया के डॉक्टर सुशील कुमार ने बताया कि 13 लोग घायल स्थिति में अस्पताल आए थे. एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हुई है. चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. बाकी लोगों की स्थिति खतरे से बाहर है.
यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .