तीन की जगह अब तक एक बार ही हुई बीस सूत्री समिति की बैठक, सदस्यों में नाराजगी
KAIMUR NEWS.राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक प्रखंड में बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक प्रति माह कम-से-कम एक बार कराये जाने का सख्त निर्देश है. इस आदेश के आलोक में अगस्त तक तीन बार बैठक होना अनिवार्य है. लेकिन, भभुआ प्रखंड में अब तक महज एक बार ही बैठक की गयी है.
By VIKASH KUMAR | August 1, 2025 3:45 PM
आम जनता की समस्याओं का भी समाधान नहीं हो पा रहा, सदस्य हो रहे उपेक्षित
निर्देश मिलने के बाद 15 अगस्त तक करायी जानी थी तीन बैठक
प्रतिनिधि, भभुआ शहर.
समिति गठन के बाद सिर्फ एक बार हुई परिचय बैठक
कहते हैं प्रखंड बीस सूत्री के अध्यक्षइस संबंध में भभुआ प्रखंड बीस सूत्री के अध्यक्ष सोना चौबे ने बताया कि बैठक करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी से बार-बार कहा जा रहा था, लेकिन वे मतदाता पुनरीक्षण को लेकर व्यस्तता का हवाला दे टालते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .