भभुआ सदर. भगवानपुर थानाक्षेत्र के मझियाव गांव में एक लाख रुपये और अपाचे बाइक की खातिर एक महिला की उसके पति व ससुरालवालों ने हत्या कर दी. मृत महिला करमचट थाना क्षेत्र के मझियाव गांव निवासी जयराम राम की पत्नी अंजनी कुमारी बतायी जाती है. इस मामले में मृतका के पिता बहुरी गांव निवासी राजधारी राम ने भगवानपुर थाने में आवेदन देकर बताया कि 12 मई 2024 को उन्होंने अपनी बेटी की शादी मझियाव गांव के रहनेवाले स्व बचौड़ी राम के बेटे जयराम राम से की थी. लेकिन, शादी के बाद से ही पति जयराम राम और उसके भाई जोखन राम, सीताराम, जालंधर राम, गुड्डू राम आदि द्वारा दहेज को लेकर लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से उसकी बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा. बीच में गांव में ही इस मामले को लेकर सुलह समझौता भी हुआ, लेकिन सुलह समझौते के बाद भी उसकी बेटी को प्रताड़ित किया जाता रहा. मृतका के पिता ने बताया कि उसकी बेटी बीमार भी पड़ती थी, तो उसका इलाज और दवा नहीं कराया जाता था. इस बीच शुक्रवार को उसके दामाद ने सूचित किया कि उसकी बेटी की तबीयत ज्यादा खराब है, वह लोग उसे इलाज के लिए वाराणसी लेकर आये हैं. उसके बाद फोन काट दिया गया. पुनः जब फोन किया गया तो बताया गया कि आपकी बेटी अंजनी कुमारी मर गयी है. हम लोग उसके बाद शनिवार को सुबह में जब अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे तो पता चला कि घर पर कोई नहीं है. फिर इसके बाद वह लोग भगवानपुर थाना पहुंचे, जहां थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. उसके बाद वह सभी सदर अस्पताल पहुंचे तो बेटी का शव मिला. पीड़ित पिता ने इस मामले में आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की पुलिस से गुहार लगायी है. विवाहिता के पिता को आवेदन देने को कहा गया है. आवेदन प्राप्त होने के बाद पुलिस मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई करेगी. =महिला के पिता ने दामाद सहित ससुराल के लोगों पर लगाया बेटी की हत्या का आरोप =पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर कराया पोस्टमार्टम
संबंधित खबर
और खबरें