36 प्रकार की बीमारियों की मिल रही अब ससमय जानकारी

KAIMUR NEWS.जिले में 36 प्रकार के रोगों के बारे में स्वास्थ्य महकमा अब रियल रिपोर्टिंग कर रही है और ससमय स्वास्थ्य की जानकारी देने पर लोगों को बेहतर इलाज की भी सुविधा मिल रही है.

By VIKASH KUMAR | August 1, 2025 3:32 PM
an image

2024 में रियल टाइम इन्फॉर्मेशन पर कैमूर आया था बिहार में प्रथम व पूरे देश में चौथे स्थान पर

आइएचआइपी पोर्टल पर किया जा जाता है चिह्नित बीमारियों को अपलोड

प्रतिनिधि, भभुआ सदर.

जिले में 36 प्रकार के रोगों के बारे में स्वास्थ्य महकमा अब रियल रिपोर्टिंग कर रही है और ससमय स्वास्थ्य की जानकारी देने पर लोगों को बेहतर इलाज की भी सुविधा मिल रही है. दरअसल विभिन्न बीमारियों के बारे में सही समय पर जानकारी उपलब्ध होने के साथ इलाज की सुविधा लोगों तक पहुंचाने के लिए विभाग द्वारा आइडीएसपी यानी इंट्रीग्रेटेड डिजिज सर्विलांस प्रोग्राम यानी एकीकृत रोग नियंत्रण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. पिछले वर्ष 2024 में इस कार्यक्रम के सफल संचालन पर पूरे देश में कैमूर को चौथा, जबकि बिहार में प्रथम स्थान मिला था. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के इंटीग्रेटेड हेल्थ इन्फॉर्मेशन पोर्टल के जारी आंकड़ों में चौथे स्थान पर रहे कैमूर जिले को 99.03 अंक प्राप्त हुआ था. जबकि, एकीकृत रोग निगरानी में 99.09 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर ओडिसा का देवगढ़ रहा था. वहीं, द्वितीय स्थान पर 99.08 अंकों के साथ गुजरात का अहमदाबाद और तीसरे स्थान पर भी 99.7 अंकों के साथ गुजरात का आनंद जिला रहा था.

36 प्रकार के रोगों का रियल टाइम इन्फॉर्मेशन होता है अपलोड

प्रतिदिन देनी होती है कर्मियों को क्षेत्र में फैलने वाली बीमारियों जानकारी

विभाग से मिली जानकारी अनुसार सही समय पर रोगों की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए आइएचआइपी पोर्टल तैयार किया गया है. पोर्टल के माध्यम से संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को अपने-अपने क्षेत्र में फैलने वाली बीमारियों के साथ पीएचसी स्तर पर ओपीडी में इलाज की गयी बीमारियों की जानकारी रोज देनी होती है और जिन बीमारियों की रीयल टाइम मॉनीटरिंग होनी है, साथ ही उन्हें इंट्रीग्रेटेड हेल्थ इंफार्मेशन प्लेटफार्म पोर्टल पर अपलोड किया जाता है.

सूचना देने के साथ पोर्टल पर लोकेशन भी होता है अपलोड

प्रयास से केंद्र स्तर पर भी रखी जा सकेगी नजर

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आइएचआइपी पोर्टल पर डाटा फीड करने से रियल टाइम मानिटरिंग से किसी भी बीमारी की जानकारी तुरंत वहां के सरकारी अस्पतालों के प्रमुख को मिलती है. इसके अलावा केंद्र स्तर से भी पोर्टल के माध्यम से बीमारियों पर नजर रखी जा रही है.

पोर्टल के माध्यम से प्रतिदिन देनी है स्वास्थ्य कर्मियों को जानकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version