महिला से मारपीट के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार

KAIMUR NEWS.थाना क्षेत्र के डरवन गांव से पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

By VIKASH KUMAR | July 11, 2025 6:25 PM
an image

रामगढ़. थाना क्षेत्र के डरवन गांव से पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त थाना क्षेत्र के डरवन गांव निवासी मनोवर अंसारी बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, बीते एक जुलाई को थाना क्षेत्र के डरवन गांव में एक महिला के साथ जान से मारने की नीयत से मारपीट की गयी थी. मारपीट के दौरान महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. घटना के बाद परिजनों ने घायल महिला को रेफरल अस्पताल में इलाज कराया था. मामले में पीड़िता ने स्थानीय थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही गिरफ्तार अभियुक्त को मेडिकल चेकअप के बाद न्यायिक हिरासत भेज दिया गया. उक्त मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के डरवन गांव में एक जुलाई को एक महिला को जान से मारने की नीयत से उसपर हमला किया गया था. मामले में पीड़िता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version