Kaimur News : नीट परीक्षा में 1200 परीक्षार्थी हुए शामिल, 28 रहे अनुपस्थित

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से सभी परीक्षा केंद्रोंं पर तैनात किये गये थे ऑब्जर्वर

By PANCHDEV KUMAR | May 4, 2025 9:12 PM
feature

भभुआ नगर. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से जिले के चार परीक्षा केंद्रोंं पर आयोजित नीट (यूजी) परीक्षा रविवार को कदाचार मुक्त संपन्न हुई. आयोजित परीक्षा में 1228 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, लेकिन परीक्षा में 1200 परीक्षार्थी शामिल हुये व 28 अनुपस्थित रहे. परीक्षा एक पाली में 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित हुई. परीक्षा छूट न जाये इसको देखते हुए सभी परीक्षा केंद्रोंं पर 11:00 बजे से पहले ही परीक्षार्थी पहुंच गये थे. इधर, परीक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा के दौरान किसी प्रकार के कदाचार की घटना न हो इसके लिए परीक्षा की पूरी निगरानी ऑनलाइन सीसीटीवी के माध्यम से पटना व दिल्ली से भी की जा रही थी. वहीं, सभी परीक्षा केंद्रों पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा ऑब्जर्वर की तैनाती की गयी थी व पूरी तरह से जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में जाने की अनुमति दी जा रही थी. साथ ही परीक्षा केंद्र भवन के अंदर भी परीक्षा प्रारंभ होने से पहले एवं परीक्षा समाप्ति तक तीन बार भौतिक सत्यापन किया गया. सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाये गये थे. वहीं, सभी परीक्षा केंद्रों पर मेडल डिटेक्टर लगाया गया था व मेडल डिटेक्टर से होकर ही परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में प्रवेश कर रहे थे. साथ ही प्रवेश के दौरान सभी परीक्षार्थियों का बायोमेट्रिक से सत्यापन किया जा रहा था. = सभी परीक्षा केंद्रों पर तैनात थे दंडाधिकारी: नीट परीक्षा को देखते हुए सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ काफी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. वहीं, धारा 163 भी परीक्षा केंद्र दोनों पर लागू किया गया था किसी भी व्यक्ति को 200 मीटर के अंदर आने जाने की अनुमति नहीं दी जा रही थी. परीक्षा केंद्र के अंदर के साथ-साथ बाहर भी सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे. = सड़क पर अधिकारियों के गाड़ियों की गूंजती रही सायरन की आवाज: नीट परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो व परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो इसे देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी परीक्षा प्रारंभ होने से पहले व परीक्षा की समाप्ति तक सड़कों एवं परीक्षा केंद्रों पर गश्त करते दिखे. अधिकारियों के गाड़ियों के सायरन की आवाज पूरे परीक्षा के दौरान सड़कों पर गूंजती रही. = परीक्षा केंद्रों परीक्षार्थियों का किया गया भौतिक सत्यापन: नीट परीक्षा को देखते हुए सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के लिये तैनात किये गये कोऑर्डिनेटर व जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा परीक्षा प्रारंभ होने से पहले से लेकर अंत तक दो से तीन बार भौतिक सत्यापन किया गया था, ताकि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो. = परीक्षा केंद्र वार छात्रों की उपस्थिति परीक्षाकेंद्र, कुल परीक्षार्थियों की संख्या उपस्थित, अनुपस्थित एसबीवीपी कॉलेज 384 378 6 प्लस टू हाई स्कूल 360 352 8 अटल बिहारी सिंह उच्च विद्यालय 288 281 7 जवाहर नवोदय विद्यालय 196 189 7 बोले कोऑर्डिनेटर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नियुक्त किये गये परीक्षा के कोऑर्डिनेटर राकेश कुमार मेहता ने कहा कि नीट परीक्षा सदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गयी. परीक्षा में 28 परीक्षार्थी टोटल अनुपस्थित पाये गये हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version