फुट ओवरब्रिज है, फिर भी लोग कर रहे रेलवे लाइन पार

डीडीयू-गया रेलखंड स्थित भभुआ रोड स्टेशन पर यात्रियों की लापरवाही खुलेआम देखने को मिल रही है. स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज होने के बाद भी लोग रेलवे लाइन पार करते है.

By VIKASH KUMAR | June 8, 2025 5:13 PM
feature

मोहनिया शहर. डीडीयू-गया रेलखंड स्थित भभुआ रोड स्टेशन पर यात्रियों की लापरवाही खुलेआम देखने को मिल रही है. स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज होने के बाद भी लोग रेलवे लाइन पार करते है. यहां बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है. लोगों की लापरवाही से रेलवे लाइन पार करने के दौरान दर्जनों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. जबकि, 2018 में बड़ा हादसा के बाद आरपीएफ द्वारा कुछ दिन कार्रवाई की गयी. इसके कुछ दिन बाद तक ठीक था. लेकिन, एक बार फिर रेलवे लाइन पार कर लोग आते जाते है. यदि अक्तूबर 2018 में हुई ट्रेन दुर्घटना की बात करे तो ट्रेन पकड़ने के लिए गलत दिशा में रेलवे ट्रैक पर खड़े पांच यात्रियों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी थी. इसके बाद से रेलवे प्रशासन काफी सख्ती बरतने लगा, जिसका नतीजा विगत कुछ महीनों से यात्रियों का गलत दिशा से आवागमन बंद हो गया था. लेकिन एक बार फिर पुनः रेलवे प्रशासन की सुस्ती का नतीजा यात्री बीच रेलवे ट्रैक से गुजरने लगे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version