भभुआ नगर. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को सर्किट हाउस परिसर में एक पेड़ मां के नाम दूसरे चरण के अभियान का शुभारंभ किया गया. समारोह के दौरान जिला पदाधिकारी सुनील कुमार ने पौधारोपण करते हुए जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल एक दिन का कार्य नहीं, यह हर नागरिक की निरंतर जिम्मेदारी है. एक पेड़ मां के नाम अभियान हमें प्रकृति व मातृत्व दोनों के प्रति हमारा कर्तव्य याद दिलाता है. डीएम ने कहा जिला प्रशासन जिले में रहने वाले सभी आम जनता से अपील की है कि वे आगे आकर इस नेक मुहिम का हिस्सा बनें और कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं व उसका पालन-पोषण करें. साथ ही कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ भावनात्मक जुड़ाव को भी प्रोत्साहित करना है. हर व्यक्ति अपने जीवन में मां के प्रति सम्मान व स्नेह को प्रकृति से जोड़ते हुए एक पौधा लगाने का संकल्प ले. यही इस अभियान की मूल भावना है. सभी लोगों ने एक पौधा लगाने के लिए संकल्प लिया. विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला पदाधिकारी द्वारा पौधारोपण कर कार्यक्रम शुभारंभ करने के बाद जिले के सभी प्रखंडों व पंचायतों में एक साथ पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें आम नागरिकों, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सहित कई मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें