भभुआ सदर. विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर गुरुवार को भभुआ थाने में पुलिस पदाधिकारियों ने बाल श्रम को रोकने, बाल श्रम जैसी सामाजिक बुराई के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने और राज्य को बाल श्रम मुक्त बनाने की दिशा में सामूहिक शपथ ली. नगर थाने में भभुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवशंकर कुमार ने पुलिस अधिकारियों और जवानों को शपथ दिलायी. एसडीपीओ ने बताया कि किसी भी रूप में बाल श्रम का समर्थन न करना और न ही उसे बढ़ावा देना है. इसके अलावा अपने व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में यह सुनिश्चित करना कि 14 वर्ष से कम आयु के किसी भी बच्चे से श्रम कार्य न कराया जाये, समाज में बाल श्रम के विरुद्ध निरंतर जागरूकता फैलाएं और राज्य को बाल श्रम मुक्त बनाने के लिए पूरी ईमानदारी, संवेदनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ कार्य करना है. गुरुवार को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर शपथ कार्यक्रम के दौरान भभुआ नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सहित एसआइ श्वेता सिन्हा, एएसआइ वर्षा रानी, आलोक कुमार, प्रभाष कुमार, पूजा भारती सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें