भूमि व राशि उपलब्ध बनेगा अनुमंडल सिविल कोर्ट का अपना भवन
प्रतिनिधि, मोहनिया सदर.
अपना भवन बनने से एडीजे से लेकर अन्य कई न्यायाधीश पदस्थापित हो जायेंगे
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय का अपना भवन नये साल में निर्माण होने की प्रबल संभावना है. जैसे ही न्यायालय का अपना भवन बन जायेगा. यहां एडीजे से लेकर अन्य कई न्यायाधीश पदस्थापित हो जायेंगे. जिससे यहां न्यायिक कार्य का दायरा काफी बढ़ जायेगा और यहां अधिवक्ताओं को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. निरीक्षी न्यायाधीश के आगमन को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां जोर-शोर से चल रही थी. अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय परिसर को साफ सुथरा कर अच्छी तरह से सुदृढ़ किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है