नीट में सफल संघमित्रा मौर्य को किया सम्मानित

2025 नीट परीक्षा में अच्छे रैंक से सफल घोषित किये गये संघमित्रा मौर्या को सम्राट अशोक क्लब द्वारा मंगलवार को सम्मानित किया गया

By VIKASH KUMAR | June 17, 2025 6:56 PM
feature

भभुआ. 2025 नीट परीक्षा में अच्छे रैंक से सफल घोषित किये गये संघमित्रा मौर्या को सम्राट अशोक क्लब द्वारा मंगलवार को सम्मानित किया गया. गौरतलब है कि संघमित्रा मौर्य मोहनिया प्रखंड की ग्राम पंचायत उसरी के ग्राम महरों की रहने वाली हैं. इनके पिता रामपूजन सिंह मौर्य शिक्षक है और मां का नाम फूलमती मौर्य तथा बीपीएससी से चयनित भाई मनीष कुमार भी शिक्षक हैं. संघमित्रा मौर्य ने नीट में ऑल इंडिया रैंक 9789 तथा ओबीसी रैंक 4089 लाकर अपने माता- पिता, गुरुजनों और जिले का नाम रोशन किया. इधर, सम्राट अशोक क्लब द्वारा उसकी इस सफलता पर माला पहना कर राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न अशोक स्तंभ, अंग वस्त्र तथा पेन, डायरी देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सम्राट अशोक क्लब के अक्षय कुमार मौर्य ने अभिभावकों से अनावश्यक खर्च कम करके बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने की अपील की. कार्यक्रम में रामसखी सिंह, रामावतार सिंह, सरोज मौर्य, रामप्रवेश मौर्य, अमित मौर्य, प्रदीप मौर्य आदि शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version