भभुआ नगर. जिला पदाधिकारी सुनील कुमार ने गुरुवार को भगवानपुर प्रखंड कार्यालय व अधौरा प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान भगवानपुर प्रखंड कार्यालय में एक साथ छह कर्मी बगैर सूचना के कार्यालय से गायब मिले. अधौरा प्रखंड मुख्यालय में सभी कर्मी समय से उपस्थित मिले. इधर, भगवानपुर प्रखंड कार्यालय में बगैर सूचना के गायब कर्मियों को गायब देख जिला पदाधिकारी आग बबूला हो गये व तत्काल आदेश दिया कि गायब रहने वाले सभी कर्मियों का एक दिन का वेतन कटौती करते हुए जवाब तलब किया जाये. अगर तीन दिन के अंदर जवाब नहीं देते हैं या जवाब संतोषजनक नहीं मिलता है, तो संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई की जाये. इधर, एक दिन में दो-दो प्रखंड कार्यालयों का निरीक्षण एक साथ डीएम द्वारा करने के बाद कर्मियों में हड़कंप मच गया है. इस संबंध में डीएम सुनील कुमार ने कहा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लागू करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसमें सरकारी कर्मियों की भूमिका अहम है. यदि कर्मी समय पर उपस्थित नहीं होंगे, तो योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न होगी, जो किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है डीएम ने कहा समय से कर्मी व अधिकारी कार्यालय में उपस्थित नहीं होने वाले व बगैर सूचना के कार्यालय से गायब रहने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें