Kaimur News : जांच में भगवानपुर प्रखंड कार्यालय से गायब मिले छह कर्मी, जवाब तलब

जिला पदाधिकारी सुनील कुमार ने गुरुवार को भगवानपुर प्रखंड कार्यालय व अधौरा प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.

By PRABHANJAY KUMAR | June 5, 2025 8:51 PM
an image

भभुआ नगर. जिला पदाधिकारी सुनील कुमार ने गुरुवार को भगवानपुर प्रखंड कार्यालय व अधौरा प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान भगवानपुर प्रखंड कार्यालय में एक साथ छह कर्मी बगैर सूचना के कार्यालय से गायब मिले. अधौरा प्रखंड मुख्यालय में सभी कर्मी समय से उपस्थित मिले. इधर, भगवानपुर प्रखंड कार्यालय में बगैर सूचना के गायब कर्मियों को गायब देख जिला पदाधिकारी आग बबूला हो गये व तत्काल आदेश दिया कि गायब रहने वाले सभी कर्मियों का एक दिन का वेतन कटौती करते हुए जवाब तलब किया जाये. अगर तीन दिन के अंदर जवाब नहीं देते हैं या जवाब संतोषजनक नहीं मिलता है, तो संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई की जाये. इधर, एक दिन में दो-दो प्रखंड कार्यालयों का निरीक्षण एक साथ डीएम द्वारा करने के बाद कर्मियों में हड़कंप मच गया है. इस संबंध में डीएम सुनील कुमार ने कहा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लागू करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसमें सरकारी कर्मियों की भूमिका अहम है. यदि कर्मी समय पर उपस्थित नहीं होंगे, तो योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न होगी, जो किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है डीएम ने कहा समय से कर्मी व अधिकारी कार्यालय में उपस्थित नहीं होने वाले व बगैर सूचना के कार्यालय से गायब रहने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version