सर्वे के लिए पांच राजस्व ग्राम को किया गया चयनित
प्रतिनिधि, अधौरा.
प्रखंड क्षेत्र के पांच राजस्व ग्राम में सर्वे के लिए किस्तवार प्रक्रिया 4 अगस्त से शुरू होगी. इसके लिए सोमवार को अमीन के साथ शिविर प्रभारी ने केशवा राजस्व ग्राम का दौरा किया और ग्राम के तिसिमाना और मुस्तकिल को चिह्नित किया. इस संदर्भ में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सह शिविर प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि अधौरा अंचल में 4 से 9 अगस्त तक गम्हरिया, केशवा, मुडेहरा, पिंपरी में जाकर किस्तवार सर्वे की प्रक्रिया होगी. इसके लिए राजस्व ग्राम कि सूची सरकार की चयनित एजेंसी को भेज दिया गया है. सभी राजस्व ग्राम का नक्शा भी उपलब्ध कराया जा चुका है. सभी अमीन चयनित किश्तवार ग्राम में जाकर किसानों के जमा किये कागजात, वंशावली का भौतिक सत्यापन करते हुए सभी जमीन के टुकड़े पर जाकर जांच करेंगे. शिविर प्रभारी ने बताया कि इस बार का सर्वे बिल्कुल नये तकनीकी से शुरू होगा. साथ ही शिविर प्रभारी ने भूमि सर्वेक्षण को लेकर अधौरा अंचल के सभी कर्मियों व अमीन के साथ बैठक कर कई तरह के निर्देश दिये. कहा कि अगर कहीं से कोई शिकायत आती है तो संबंधित कर्मी पर कठोर कार्रवाई कि जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है