ऑपरेशन सिंदूर के बाद लोगों ने लहराया तिरंगा, फोड़े पटाखे

बोले लोग. पाकिस्तान और उसका आतंकवाद नेस्तनाबूद होना चाहिए

By PANCHDEV KUMAR | May 7, 2025 11:26 PM
feature

भभुआ सदर. बुधवार की सुबह जब लोग सोकर उठे और टीवी और अन्य माध्यम से यह सुनने को मिला कि देश की वायु सेना ने पाकिस्तान के नौ के आतंकी ठिकानों पर बमबारी कर नष्ट कर दिया है, तो उन्हें अपनी आंखों और कानों पर एकबारगी सहसा विश्वास ही नहीं हो रहा था. लेकिन, यह खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी. इसके साथ ही लोगों ने खुशी का इजहार करते हुये भारतीय वायुसेना के पराक्रम को सराहते रहे. बुधवार को शहर के उत्साही युवा उत्तम पटेल, नीतीश, नीलेश पटेल, गोलू आर्य आदि ने तिरंगा लेकर भारत और सेना के पक्ष में नारेबाजी करते हुए जश्न मनाया. साथ ही बीते दिनों पहलगाम में हुए हमले और 28 पर्यटकों की हत्या के बाद इस कार्रवाई पर सभी ने अपना साथ दिया और पाकिस्तान के खिलाफ आर-पार की लड़ाई किये जाने की मांग की. मंगलवार देर रात की गयी भारतीय वायुसेना की कार्रवाई की जानकारी के बाद समाज के सभी वर्गों में खुशी छा गयी. अधिकारियों, समाजसेवियों और राजनेताओं ने भी सेना के इस कदम की सराहना की. अधिकतर लोगों का कहना था कि इस बार भले ही एक और युद्ध लड़ना पड़े, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय सेना को इस बार पाकिस्तान और उसके आतंक को उनकी औकात दिखा देनी चाहिए. सरकार और भारतीय सेना को पाकिस्तान और उनके आतंकवादियों को नेस्तनाबूद कर उन्हें नेस्तनाबूद कर देनी चाहिए. गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, भारतीय वायुसेना ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान के खिलाफ एक जबरदस्त एयर स्ट्राइक किया, जिसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया. यह ऑपरेशन पहलगाम में हुए आतंकी हमले का सीधा जवाब था, जिसमें भारतीय सुरक्षाकर्मी और निर्दोष नागरिक हताहत हुए थे. = सुबह-सुबह हमले की खबर फैली तो टीवी से चिपके रहे लोग सुबह-सुबह भारतीय वायु सेना द्वारा किये गये हमले की जानकारी लोगों को हुई, इसके बाद लोग टीवी से चिपक गये. सोशल मीडिया पर भी इस कार्रवाई की खूब सराहना होने लगी. जिला प्रशासन के अधिकारी से लेकर स्थानीय लोग भी टीवी पर पल पल अपडेट हो रही खबर को देखने के लिये जुट गये. = सोशल मीडिया पर भी भारतीय सेना की हुई खूब सराहना पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले की जानकारी पर बुधवार को फेसबुक, ट्वीटर, वाट्सएप आदि पर भी सेना की इस कार्रवाई की खूब सराहना हुई. लोग खुलकर आतंकियों पर हुई इस कार्रवाई को करारा जवाब बताते रहे और कहा कि, भारत की सेना ने अपने जवानों ने निर्दोष नागरिकों की कायराना हत्या का बदला ले लिया है, जिसकी कुछ दिन से बहुत जरूरत भी थी. सोशल मीडिया पर भी वायुसेना के इस प्रचंड हमले और सरकार के निर्णय को ऐतिहासिक कदम बताया जाता रहा और मंगलवार को भारतीय वायुसेना के इस कार्रवाई को सर्जिकल स्ट्राइक 3 का नाम दिया जाता रहा. = जरूरी है पाकिस्तान और उसके प्रायोजित आतंकवाद पर कड़ी कार्रवाई वायुसेना की यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले परिवारों के लिए न्याय का प्रतीक है. आतंकियों ने जिन परिवारों को उजाड़ा, उनके घावों पर सेना की यह कार्रवाई मरहम की तरह है. क्योंकि, इस हमले में कई महिलाओं ने अपने सुहाग खोये. तीनों सेनाओं के साहस की सराहना करते हुए कहा कि 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर भारत ने पूरी दुनिया को संदेश दिया है कि यदि कोई भारत को छेड़ेगा, तो उसे छोड़ा नहीं जायेगा. विजय सिंह भारतीय सेना ने आतंकवाद पर कड़ा प्रहार किया है, जिसमें पाकिस्तान के कई आतंकियों को भारतीय वायुसेना ने ध्वस्त कर दिया. यह लड़ाई किस देश के खिलाफ नहीं है, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ है. न सिर्फ भारत बल्कि पूरा विश्व आतंकवाद से जूझ रहा है. पूरा देश मिलकर इस लड़ाई को लड़ रहा है. पाकिस्तान आतंकवाद को पनाह देता है. इसलिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. इस कार्रवाई का पूरा देश इंतजार कर रहा था. रवि अग्रवाल पहली बार किसी सरकार ने इस तरह से पाकिस्तान की बर्बरता का बदला लेने की हिम्मत दिखाई है और पीएम मोदी ने 56 इंच का सीना दिखाते हुए हमेशा सेना के पराक्रम को बढ़ाने का काम किया है. अब हमारा देश आतंकवादियों के हरकतों पर खामोश नहीं बैठने वाला है. राजेश अग्रवाल प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा था वह 12 दिन में करके दिखा दिया है. पहलगाम में निरीह और निहत्थे पर्यटकों पर हुये हमले के बाद से यह भारत के स्वाभिमान का मामला था. आज वायु सेना के इस दमदार कार्रवाई का सभी लोग जोरदार समर्थन कर रहे हैं. राजदेव यादव, किसान सेना ने पाकिस्तान को और वहां पनाह लिये आतंकवादियों को करारा जवाब मिला है, जिससे पाकिस्तान डरा हुआ है. फिर से सर्जिकल स्ट्राइक होनी चाहिये वह भी इससे बड़े स्तर पर ताकि फिर कभी कोई देश इस तरह के हरकतों से सबक ले और देश में शांति व तरक्की हो सके. गोबिंद कुमार सेना ने पहलगाम हमले के बाद जो स्ट्राइक किया है. वह निर्दोष नागरिकों की बर्बरतापूर्ण हत्या के बदले के स्वरूप में किया है, देशवासियों की तरफ से उम्मीद करते हैं कि हमारी सेना इससे भी बड़ा हमला करेगी और पाकिस्तान को जितना जल्द हो सके सबक सिखायेगी, ताकि हमेशा के लिये देश से आतंकवाद का नासूर खत्म हो सके. राकेश कुमार सिन्हा हमारे देश की सेना ने पाकिस्तान पर नहीं आतंकवाद पर वार किया है. हमारी सेना अपनी मर्यादा व संस्कृति को देखते हुए कि किसी दूसरे को नुकसान न हो और सर्जिकल स्ट्राइक में सिर्फ आतंकवादियों पर चोट हाे इसका ख्याल रखा है. हमारे भारतवासियों को हमारे सैनिकों के नाम पर एक दीप जलाकर उनका सम्मान करना चाहिए और उनकी रक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिएण. मंजू आर्य

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version