रामगढ़. मंगलवार को नगर प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शहर के बाजार में बुलडोजर चलाया गया. नगर प्रशासन के बुलडोजर देख अतिक्रमण किये लोगों में अफरा तफरी का माहौल हो गया. नगर प्रशासन का बुलडोजर सड़क पर किये गये अतिक्रमण को हटाया. अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत अंचला अधिकारी रेशमा कुमारी व सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश पूर्वे अपने पुलिस बल के साथ सड़क पर उतरे. मालूम हो कि बाजार के दुर्गा चौक स्थित मंदिर के समीप मुख्य सड़क पर ठेला पर सजे फलों की दुकान, मुख्य सड़क के किनारे सब्जी की दुकान से प्रतिदिन अंबेडकर चौक से दुर्गा चौक तक जाम लगा रहा है. नगर में जाम की समस्या नासूर बन गयी थी. इसको लेकर नगरवासी व नगर के बाजार में आये ग्रामीण क्षेत्र से लोग काफी परेशान थे. जबकि, दुर्गा मंदिर के समिति के अध्यक्ष द्वारा नगर कार्यपालक पदाधिकारी को जाम की समस्या को लेकर शिकायत की गयी थी. इसको लेकर पुलिस प्रशासन व नगर प्रशासन द्वारा मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बुलडोजर लेकर बाजार में पहुंच गये. इस दौरान सड़क के किनारे लगाये गये ठेले खोमचे की दुकान को हटवाया. अतिक्रमण किये लोगों को चेताया कि अतिक्रमण न करें, नहीं तो कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि नगर स्थित रामगढ़ बाजार में मुख्य सड़क के किनारे ठेले खोमचे की दुकान लगने के कारण रोज जाम लग जाता था. उसको अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बुलडोजर से सभी को हटाया गया. दुर्गा मंदिर के अध्यक्ष द्वारा भी मंदिर के किनारे लगाये गये ठेले व सब्जी की दुकान हटाने को लेकर शिकायत की गयी थी. इसको लेकर बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया गया है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. #सड़क पर उतरे नगर के अधिकारी व सीओ, अतिक्रमणकारियों को दी चेतावनी
संबंधित खबर
और खबरें