भभुआ नगर. सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (नैक) की ओर से किये गये द्वितीय साइकल मूल्यांकन में 2.11 सीजीपीए के साथ ‘बी’ ग्रेड प्राप्त हुआ है. यह ग्रेड अगले पांच सालों तक लागू रहेगा. नैक द्वारा यह ग्रेडिंग कॉलेज के शिक्षण, अधिगम, बुनियादी ढांचे और अन्य शैक्षणिक मापदंडों के आधार पर दी गयी है. गौरतलब है कि राष्ट्रीय मूल्यांकन व प्रत्यायन परिषद (नैक) द्वारा प्रथम साइकल 2017 में हुआ था, जिसमें 2.04 सीजीपीए के साथ सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय को बी ग्रेड मिला था. नैक भारत में उच्च शिक्षा संस्थानों (जैसे विश्वविद्यालय और कॉलेज) की गुणवत्ता और मानकों का मूल्यांकन करने वाला एक स्वायत्त निकाय है, जिसका मुख्य उद्देश्य उच्च शिक्षा संस्थानों की गुणवत्ता का मूल्यांकन करना और उन्हें मान्यता प्रदान करना है. यह मूल्यांकन विभिन्न मानदंडों जैसे कि शैक्षणिक प्रक्रिया, परिणाम, पाठ्यक्रम, शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया, संकाय, अनुसंधान, बुनियादी ढांचा, शिक्षण संसाधन, संगठन, शासन, वित्तीय कल्याण और छात्र सेवाओं पर आधारित है. इस संबंध में जानकारी देते हुए समन्वयक डॉ अखिलेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय मूल्यांकन व प्रत्यायन परिषद (नैक) द्वारा द्वितीय साइकिल मूल्यांकन में सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय को बी ग्रेड मिला है. बी ग्रेड मिलने से विद्यालय के प्रधानाध्यापक व छात्रों में खुशी है. गौरतलब है कि 26 और 27 मई को पियर टीम द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय का ऑनलाइन विजिट हुआ, जिसमें महाविद्यालय ने पिछली बार से थोड़ा सुधार करते हुए 2.11 सीजीपीए के साथ बी ग्रेड मिला है. = कॉलेज को बी ग्रेड मिलने से शिक्षकों व छात्रों में खुशी की लहर
संबंधित खबर
और खबरें