
भभुआ सदर. शुक्रवार को दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा बाजार के समीप पैसे के लेनदेन को लेकर कार सवार पटना और आरा के पेशेवर अपराधियों ने बाइक सवार यूपी के चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के भतीजा गांव के रहनेवाले गोविंद प्रसाद के बेटे तारकेश्वर पासवान और उसके ममेरे भाई चंदौली थानाक्षेत्र के झांसी गांव निवासी सुदर्शन पासवान के बेटे कृष्णा पासवान को गोली मारी थी. एसपी हरिमोहन शुक्ल ने दुर्गावती थानाक्षेत्र में इस घटना के संबंध में शनिवार को प्रेसवार्ता कर जानकारी दी. एसपी ने बताया कि नौ मई को साढ़े चार बजे दुर्गावती थानाक्षेत्र के खजुरा बाजार स्थित तीनमुहानी के समीप सफेद रंग की कार सवार चार अपराधियों ने बाइक सवार दो युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी थी. गोलीबारी से बाइक सवार दोनों युवक गिरकर जख्मी हो गये, जिन्हें इलाज के लिए चंदौली ले जाया गया. वहां इलाज के क्रम में भतीजा निवासी तारकेश्वर पासवान की मौत हो गयी थी, जबकि दूसरा युवक घायल है. उसका इलाज चंदौली में चल रहा है. इधर, प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर तत्काल ही कार से भाग रहे अपराधियों का पुलिस ने पीछा किया. रामगढ़ थाना क्षेत्र के दसौति मोड़ पर पुलिस की नाकेबंदी देख अपराधी सड़क पर कार छोड़कर भागने लगे, जिनमें से दो अपराधियों को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. जबकि, दो अपराधी भागने में सफल हो गये थे. धराये अपराधियों से पुलिस ने दो कारतूस, सात खोखा, एक सफेद रंग की कार, एक आई फोन सहित दो मोबाइल बरामद किया गया है. जबकि, हत्या में प्रयुक्त हथियार को बरामद नहीं किया जा सका. =पकड़ाये संतोष ही आरा व पटना के पेशेवर अपराधियों को लेकर आया था दुर्गावती थानाक्षेत्र के खजुरा बाजार के समीप बाइक सवार युवकों को गोली मारने के बाद भागने के क्रम में धराये पटना जिले के टॉप टेन अपराधियों में शुमार फुलवारी थाना क्षेत्र के इशुपुर मुडिया टोला निवासी मो नेहाल उर्फ कल्लू और भोजपुर जिले के आरा थाना क्षेत्र के इब्राहिम नगर निवासी संतोष कुमार पिता विक्रमा साव को पकड़ा गया था. धराये अपराधियों ने पूछताछ के क्रम में बताया कि हत्या का शिकार हुए तारकेश्वर पासवान और अभियुक्त संतोष के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी बात को लेकर पकड़ाये संतोष ने पटना के मोस्ट वांटेड मो नेहाल उर्फ कल्लू सहित आरा और पटना के रहनेवाले दो पेशेवर अपराधियों को लेकर आया था. इसी दौरान उनकी भेंट खजुरा बाजार के समीप बाइक सवार रहे तारकेश्वर से हो गयी, जहां उनके द्वारा उसे और उसके ममेरे भाई कृष्णा पासवान को गोली मार दी गयी. गोली मारे जाने से तारकेश्वर की जहां मौत हो गयी थी, वहीं उसका ममेरा भाई घायल हो गया था. फरार दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी एसपी ने बताया कि भागने के क्रम में पकड़ा गया मो नेहाल उर्फ कल्लू पटना जिले के टॉप टेन अपराधियों में शुमार है. उसके खिलाफ केवल पटना के फुलवारी थाने में ही हत्या, डकैती, लूट और आर्म्स एक्ट सहित अन्य संगीन मामले दर्ज है. हाल फिलहाल भी उसके द्वारा पटना और उसके आसपास में कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है. जबकि, धराया संतोष भी पेशेवर अपराधी है और आरा में हुए लूटकांड का आरोपित है. एसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देकर भागे दोनों अपराधी भी आरा और पटना के मोस्ट वांटेड है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है. इसमें थानाध्यक्ष दुर्गावती, रामगढ़, डीआइयू प्रभारी अवधेश कुमार, दुर्गावती थाने के एएसआइ शांतनु कुमार, मिथुन कुमार, अजित कुमार आदि को रखा गया है. विशेष टीम द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है