Kaimur News : सड़क हादसे में इंजीनियरिंग की परीक्षा देने जा रहे छात्र की मौत, एक घायल

रफ्तार की मारी़ भभुआ-भगवानपुर सड़क पर पलका गांव के मोड़ के पास हुआ हादसा

By PANCHDEV KUMAR | May 7, 2025 10:57 PM
feature

भभुआ सदर. बुधवार को इंजीनियरिंग फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार दो छात्रों को भभुआ-भगवानपुर सड़क पर पलका गांव के मोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. इससे दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इलाज के क्रम में एक छात्र ने दम तोड़ दिया. वहीं, दूसरे छात्र की हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. मृत इंजीनियरिंग के छात्र की पहचान मोहनिया थाना क्षेत्र के दादर गांव निवासी जितेंद्र कुमार सिंह के 20 वर्षीय बेटे प्रिंस कुमार के रूप में की गयी. वहीं, गंभीर रूप से घायल छात्र सोनहन थाना क्षेत्र के पियां गांव निवासी मार्कंडेय सिंह के बेटा रितेश कुमार है. जानकारी के अनुसार, मृतक प्रिंस कुमार रोहतास जिले में स्थित शेरशाह इंजीनियरिंग कॉलेज खरारी, सासाराम में प्रथम वर्ष का छात्र था. बुधवार को वह फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा देने के लिए बाइक से अपने दोस्त रितेश के साथ भगवानपुर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज जा रहे थे. दोनों की फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा अपराह्न दो बजे से थी. परीक्षा देने इंजीनियरिंग कॉलेज जाने के दौरान ही भभुआ-भगवानपुर सड़क स्थित पलका के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया. धक्के से बाइक सवार दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े. थोड़ी देर बाद जब इंजीनियरिंग कॉलेज भगवानपुर से थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा देकर कुछ छात्र लौट रहे थे, तो उनकी नजर घायल और खून से लथपथ गिरे पड़े दोनों छात्रों पड़ी, तो वे छात्र दोनों को ऑटो में लादकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आये. जहां इलाज के क्रम में गंभीर रूप से जख्मी प्रिंस की मौत हो गयी. वहीं, गंभीर रूप से जख्मी रितेश कुमार को सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया. इधर, घटना के बाद जानकारी होने पर भभुआ थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची जहां पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया है. घटना की जानकारी होने पर मृत इंजीनियरिंग छात्र की मां व अन्य परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे हुए थे. जहां शव को देख उनका रो-रोकर बुरा हाल था. = हेलमेट लगाये होने के बाद भी नहीं बच सकी जान हादसे के संबंध में बताया जाता है कि घटना के दौरान मृत छात्र ने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन धक्का इतना जबरदस्त था कि हेलमेट पहने होने के बाद भी मृत छात्र के सिर में गंभीर चोटें आयी और उसका सिर फट गया. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाये जाने के बाद घायल छात्र प्रिंस की मौत हो गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version