अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के कर्मियों ने समाहरणालय गेट पर की नारेबाजी

अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर एक सप्ताह से विरोध दर्ज कर रहे अनुसचिवीय कर्मचारी संघ से जुड़े कर्मियों का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा

By VIKASH KUMAR | June 27, 2025 4:51 PM
feature

फोटो 13 अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट गेट पर नारेबाजी करते कर्मी = अपनी मांगों को लेकर एक सप्ताह से काला बिल्ला लगाकर कार्यालय में कर रहे हैं काम भभुआ नगर. अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर एक सप्ताह से विरोध दर्ज कर रहे अनुसचिवीय कर्मचारी संघ से जुड़े कर्मियों का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा. इंटरवल के समय सभी कर्मी एकत्रित होकर समाहरणालय के मुख्य गेट पर पहुंचे और धरना दिया. सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. नारेबाजी कर रहे कर्मियों का कहना है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो कर्मी हड़ताल पर जाते हुए आंदोलन करने को भी बाध्य होंगे. दरअसल, राज्यस्तरीय सामान्य परिषद की विस्तारित बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में 10 सूत्री मांगों के समर्थन में कर्मी एक सप्ताह से कार्यालय अवधि में काला बिल्ला लगाकर विरोध जता रहे हैं. वहीं, काला बिल्ला लगाकर अपने मांगों के समर्थन में दो दिनों से कलेक्ट्रेट के परिसर में पहुंचकर नारेबाजी कर रहे हैं. नारेबाजी कर रहे कर्मियों ने कहा कि चरणबद्ध आंदोलन का एक चरण पूरा हो गया है अब अगले चरण के तहत आंदोलन किया जायेगा. कर्मियों ने मांगों का जिक्र करते हुए कहा कि एक ही संवर्ग में नियुक्ति लिपिकों के लिए वेतन विसंगति को दूर करने के लिए सरकार ठोस कदम उठाये. लिपिकों के मूल पद पर नियुक्ति के लिए योग्यता मैट्रिक से बढ़ाकर इंटरमीडिएट कर दिया गया है पर वेतन ग्रेड-पे में कोई सुधार नही किया गया है, योग्यता के अनुसार वेतन ग्रेड-पे में सुधार किया जाना चाहिए. मैट्रिक उत्तीर्ण कर्मियों का वेतन ग्रेड-पे 1900, लेवल–02 को इंटरस्तरीय होने के कारण मूल कोटि का वेतन ग्रेड-पे 2800 लेवल–05 किया जाये व लिपिकीय संवर्ग के वेतन संरचना उसके अनुरूप किया जाये. कर्मियों ने कहा कि नौ जुलाई को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व सेवा संगठनों की अपील पर आयोजित अखिल भारतीय हड़ताल में एकजुटता दिखाने के साथ अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर बैनर के साथ प्रदर्शन करने के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जायेगा. नारेबाजी करने वालों में संघ के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, अर्जुन पासवान, सचिन, आरिफ सलीम, अजय सिंह, प्रधान लिपिक सुरेंद्र सिंह, प्रशांत शांडिल सहित कलेक्ट्रेट के कई कर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version