भभुआ. बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ गोपगुट के कर्मियों मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेगा. सोमवार जिला इकाई से जुडे समाहरणालय कर्मियों द्वारा काला पट्टी बांध कर काम किया गया और समाहरणालय पर नारेबाजी की गयी. सरकारी कर्मी प्रधान लिपिक, लिपिक, सहायक प्रशासी पदाधिकारी आदि पदों पर कार्यरत कर्मियों के ग्रेड पे में वृद्धि, सृजत पदों पर प्रोन्नति की व्यवस्था, बिहार प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नति हेतु 25 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित किये जाने, चिकित्सा व बोनस भुगतान आदि मांग कर रहे थे. साथ ही संघ द्वारा जारी प्रेसनोट के अनुसार, 25 से 27 जून तक लॉन्च, टिफिन अवधि में प्रखंड मुख्यालयों पर सामूहिक नारेबाजी, नौ जुलाई को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और सेवा संगठनों के अपील पर आयोजित अखिल भारतीय हड़ताल में एकजुटता दिखाने के साथ अपनी मांगों के पूर्ति को लेकर जिला मुख्यालय पर बैनर के साथ प्रदर्शन करना तथा जिलाधिकारी को झापन सौंपा जायेगा. साथ ही संघ के मांग पत्र के साथ आंदोलनात्मक कार्यक्रमों का ज्ञापन भी सरकार को तामिला कराया जायेगा. सरकारी कर्मियों ने बताया कि यदि समय पर सरकार द्वारा वार्ता कर मांगों की पूर्ति हेतु निर्णय नहीं लिया जाता है, तो माह जुलाई के अंत में संघ के होने वाले राज्य सम्मेलन में राज्यव्यापी अनिश्चतकालीन हड़ताल की घोषणा की जायेगी. = समाहरणालय कर्मियों ने काला पट्टी बांध कर किया काम
संबंधित खबर
और खबरें