चैनपुर. थाना क्षेत्र के खारिगावां चौक पर सोमवार की दोपहर एक ग्राहक सेवा केंद्र के काउंटर में रखा एक लाख रुपये बदमाश लेकर भाग निकले. लोगों ने उनका पीछा भी किया. लेकिन सभी बदमाश बाइक पर सवार होकर भाग निकले. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच की. ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक खरिगावां निवासी बलवंत सिंह के बेटे अमित कुमार सिंह ने बताया कि खरिगावां चौक स्थित अपने ही मकान में सीएसपी चलता है. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन पैसे का लेनदेन होता है. सोमवार की दोपहर अमित अपने सीएसपी केंद्र पर ही बैठकर ग्राहकों का काम कर रहा था. इसके साथ उसके मामा भी केंद्र पर मौजूद थे. काम के दौरान वह ग्राहकों को छोड़ पेशाब करने चला गया. केंद्र पर मौजूद उसके मामा भी अचानक केंद्र से बाहर चले गये. इसका फायदा पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने सीएसपी के काउंटर में रखे लगभग एक लाख रुपये लेकर भाग निकले. अमित वापस लौटा, तो देखा कि उसका काउंटर खुला हुआ है. उसमें से कैश गायब है. उसने ग्राहकों से पूछा तो, पता चला कि एक युवक काउंटर से पैसा लेकर गया है. इस दौरान अमित ने सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की. इसमें एक युवक काउंटर से पैसा निकालते दिखा. सीसीटीवी में युवा के अमाउंट की तरफ पैदल भागते दिखा. इसके बाद अमित उसके पीछे किया, तब तक वह गायब हो चुका था. आसपास के लोगों से पूछने पर पता चला की पहले से एक बाइक पर सवार दो युवक खरिगावा चौक के थोड़ी दूरी पर अमांव की तरफ जाने वाले सड़क पर खड़े थे. जैसे ही एक युवक भागते हुया आया, तब बाइक पर बैठकर तीनों वहां से भाग निकले. इसके बाद इसकी सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी गयी. खारिगावां बाजार का सबसे व्यस्त स्थल खरिगावां चौक माना जाता है. इस व्यस्ततम स्थल पर भी दिनदहाड़े हुई इस घटना से सभी व्यवसायी दहशत में हैं. व्यवसायियों का कहना था कि अब चोर-उचक्कों का मनोबल काफी बढ़ गया है. व्यवसायियों का कहना है कि अब पुलिस को अपनी गश्ती इस क्षेत्र में बढ़ानी चाहिए. ताकि इस तरह के अपराध पर लगाम लग सके. थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया इस घटना के बारे में जानकारी मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें