Kaimur News : रामगढ़ में बड़े भाई को छोटे ने मारी गोली, घायल

दुस्साहस़ घर के दरवाजे पर बैठा था युवक, हुई वारदात, पुलिस ने ड्रोन की मदद से आरोपित शाहिल कुमार को किया गिरफ्तार, कट्टा व कारतूस बरामद

By PANCHDEV KUMAR | July 27, 2025 9:28 PM
an image

रामगढ़. रविवार को रामगढ़ बाजार में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी. शहर के वार्ड एक में घर के दरवाजे पर बैठे बड़े भाई को छोटे भाई ने सिर में गोली मार दी. इससे बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे गंभीर स्थिति में बनारस के लिए रेफर कर दिया. घायल शहर के वार्ड संख्या एक निवासी इंद्राशन राम का पुत्र अखिलेश कुमार बताया जाता हैं. इधर, गोली मारने के बाद छोटा भाई घर का मुख्य दरवाजा बंद कर छत पर चढ़ कर कट्टा लेकर तांडव करने लगा. लाख प्रयास के बाद भी वह नीचे नहीं आया, जिसे पुलिस ने ड्रोन के मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आरोपित शाहिल कुमार को पकड़ा गया. इसके पास से उपयोग किया गया कट्टा व कारतूस को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. जानकारी के अनुसार, रविवार को घर के दरवाजा बड़ा भाई बैठा था. इसी दौरान छोटा भाई कट्टा लेकर आया और सिर में एक गोली मार दी. इससे बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले गये. प्राथमिक इलाज के बाद उसे ट्राॅमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया. इधर आरोपित गोली मारने के बाद छत का दरवाजा बंद कर कट्टा लेकर तांडव करने लगा. इसके सूचना पर दल-बल के साथ पहुंचे. थाना अध्यक्ष ने आरोपित को पकड़ने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. जिसे देख इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दिया गया. इसके सूचना पर मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार निर्जर सहित काफी संख्या में पुलिस जवान मौके पर पहुंचे, जहां एक घंटे तक आरोपित को पकड़ने का अथक प्रयास किया गया. लेकिन, कोई सफलता नहीं मिली. छत पर कट्टा लेकर हंगामा करता रहा. जिसे देखने के लिए पुलिस को ड्रोन का सहारा लेना पड़ा. इसके बाद आरोपी को छत पर चढ़ कर पकड़ा गया. इसके पास से एक कट्टा व कारतूस बरामद किया गया हैं. पुलिस गोली मारने के विवाद को लेकर पूछताछ कर रही है. घायल के पिता इंद्रासन राम मोहनिया में ग्राम सेवक के पद पर तैनात हैं. # क्या कहती हैं घायल की पुत्री घायल अखिलेश कुमार की बेटी किशन और आस्था ने बताया कि मेरे पिता घर के दरवाजे पर बैठे हुए थे. तभी मेरा चाचा साहिल कुमार आये और पीछे से सिर में गोली मार कर घायल कर दिया. घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था. मम्मी भी बाहर गयी थी और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया है. किसी बात की दुश्मनी नहीं थी. पहले से वह जलता रहता था. मेरे पिता तीन भाई हैं. इसमें वे सबसे बड़े हैं और गोली मारने वाला चाचा सबसे छोटा है. मंझला चाचा दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं. ड्रोन के मदद से छत का ताला तोड़ आरोपित को किया गया गिरफ्तार रामगढ़ बाजार में अपने ही बड़े भाई को गोली मारने के मामले में गिरफ्तार छोटे भाई के पास से पुलिस ने एक कट्टा व चार कारतूस बरामद किया हैं. पुलिस ड्रोन की मदद व छत का ताला तोड़कर आरोपित को छत से गिरफ्तार किया. बता दें की घटना के बाद आरोपित भाई छत पर चढ़कर तांडव कर रहा था. आरोपित को गिरफ्तार किया गया. उससे पुलिस पूछताछ कर रही है. # क्या कहते हैं मोहनिया डीएसपी इस संबंध में मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि छोटे भाई ने बड़े भाई को गोली मार कर घायल कर दिया. घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है. आरोपित को घर से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपित के पास से एक देसी कट्टा व चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस घटना के कारणों का पता कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version