नशे में इस्तेमाल के लिए इंजेक्शन बेचने वाले अंजली मेडिकल हॉल का लाइसेंस रद्द

KAIMUR NEWS.शहर के एकता चौक से समाहरणालय जाने वाले रास्ते पर स्थित अंजली मेडिकल हॉल का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. दरअसल पुलिस ने नशा में इस्तेमाल किये जाने वाले तीन इंजेक्शन के साथ दो लड़कों को पकड़ा था. जिनके पास उसका पर्चा भी नहीं था.

By Vikash Kumar | August 1, 2025 8:53 PM
an image

थोक का लाइसेंस लेकर खुदरा में बेच रहे थे इंजेक्शन

दो लड़कों को नशा वाले तीन इंजेक्शन के साथ एसपी ने पकड़ा था

पकड़ाये लड़कों के बताने पर अंजली मेडिकल हॉल में हुई थी छापेमारी

इंजेक्शन के खरीदने का बिल भी नहीं दिखा पाया था दुकानदार

प्रतिनिधि, भभुआ कार्यालय.

शहर के एकता चौक से समाहरणालय जाने वाले रास्ते पर स्थित अंजली मेडिकल हॉल का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. दरअसल पुलिस ने नशा में इस्तेमाल किये जाने वाले तीन इंजेक्शन के साथ दो लड़कों को पकड़ा था. जिनके पास उसका पर्चा भी नहीं था. पूछताछ में युवकों ने अंजली मेडिकल से इंजेक्शन लेने की बात बतायी थी. जबकि अंजली मेडिकल हॉल के पास थोक दवा बिक्री का लाइसेंस है. और वह खुदरा में दवा बेचता पाया गया. इसके बाद यह कार्रवाई की गयी है. वहीं अवैध तरीके से बगैर पर्चे का एविल इंजेक्शन खरीद कर खुदरा में बेचा जा रहा था. बड़ी बात यह है कि उक्त इंजेक्शन नशा करने वाले लड़कों ने अधिक कीमत देकर अंजली मेडिकल हॉल से खरीदा था. जबकि बदले में मेडिकल में उन युवकों से न दवा की पर्ची मांगी गयी थी और न ही वैध बिल पर इंजेक्शन को खरीदा था. मतलब अवैध तरीके से नशे में इस्तेमाल के लिए उक्त इंजेक्शन को लाकर शहर में नशे के आदि युवकों को बेचा जा रहा था. यह मामला तब उजागर हुआ जब 27 जून को एसपी ने स्वयं सड़क पर उतरकर अपराधिक प्रवृत्ति के युवकों के खिलाफ अभियान चला रहे थे, तभी दो युवकों को पुलिसकर्मियों ने पकड़ा था, जब उनकी तलाशी ली गयी, तब उनके पैकेट से तीन इंजेक्शन और सीरींज बरामद हुआ था. जब उन लोगों से पूछा गया कि वह इंजेक्शन लेकर कहां जा रहे हैं तो उन्होंने बताया कि उन्होंने यही इंजेक्शन नशा करने के लिए लिया है. उन्हें बगैर पर्ची के अंजली मेडिकल हॉल से अत्यधिक कीमत पर इंजेक्शन उपलब्ध कराया गया है. जिसके बाद इसकी सूचना डीएम व संबंधित विभाग औषधि नियंत्रण कार्यालय को देकर तत्काल उक्त दुकान पर छापेमारी करायी गयी. जिसमें यह खुलासा हुआ कि दुकानदार थोक दुकान का लाइसेंस लेकर अवैध तरीके से इस तरह के इंजेक्शन की बिक्री कर रहा है.

15 में से सात दवाओं की नहीं दिखायी गयी खरीद की बिल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version