Kaimur news: मोहनिया पोस्ट ऑफिस में मकान मालिक ने बंद किया ताला, कर्मी पहुंचे थाने

थाने के पहल पर डेढ़ घंटे बाद खोला गया ताला.

By PANCHDEV KUMAR | July 21, 2025 9:41 PM
an image

मोहनिया शहर.

शहर के अनुमंडल कार्यालय को जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे स्थित पोस्ट ऑफिस में सोमवार की दोपहर अजीबोगरीब मामला सामने आया. निजी मकान में चल रहे पोस्ट ऑफिस कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मियों को बाहर निकाल कर मकान मालिक ने मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया. इससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. इधर, पोस्ट ऑफिस के उप डाकपाल ने मोहनिया थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की. इसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप पर पोस्ट ऑफिस में बंद ताला को करीब डेढ़ घंटे बाद मकान मालिक ने खोला. तब जाकर पोस्ट ऑफिस में कार्य शुरू हो पाया.

पांच लाख रुपये का व्यवसाय हुआ प्रभावितमोहनिया पोस्ट ऑफिस में मकान मालिक द्वारा बिना सूचना के ताला बंद किये जाने के कारण करीब पांच से छह लाख रुपये का व्यवसाय प्रभावित हुआ है. पोस्ट ऑफिस के उप डाकपाल विनोद लाल ने बताया कि दोपहर करीब 1:30 बजे अचानक मकान मालिक ने ताला बंद कर दिया. इस कारण करीब पांच से छह लाख रुपये का व्यवसाय प्रभावित हुआ है. 3:00 बजे पुलिस के पहल पर खुला, तब जाकर कई काम का निबटारा किया गया.

क्या कहते हैं पोस्ट ऑफिस के उप डाकपालइस संबंध में मोहनिया पोस्ट ऑफिस के उप डाकपाल विनोद लाल ने बताया कि सोमवार की दोपहर करीब 1:30 बजे एकाएक मकान मालिक द्वारा पोस्ट ऑफिस के दोनों गेट पर ताला बंद कर दिया गया. इससे पोस्ट ऑफिस का कार्य 3:00 तक बंद रहा. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी, तब जाकर पुलिस द्वारा पहल करते हुए ताला खुलवाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version