नगर पर्षद भभुआ ने जनसंवाद के माध्यम से चयनित 63 योजनाओं को दी मंजूरी

जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से चयनित हुए नली, गली, सड़क, स्ट्रीट लाइट, शौचालय, पार्क आदि से संबंधित 63 योजनाओं को नगर पर्षद बोर्ड ने मंजूरी दे दी है

By VIKASH KUMAR | June 14, 2025 5:33 PM
feature

भभुआ सदर. पिछले 15 अप्रैल से शहर के नवविस्तारित क्षेत्रों में शुरू हुए आपका शहर आपकी बात जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से चयनित हुए नली, गली, सड़क, स्ट्रीट लाइट, शौचालय, पार्क आदि से संबंधित 63 योजनाओं को नगर पर्षद बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. नव विस्तारित क्षेत्रों में जनसंवाद के माध्यम से चयनित योजनाओं की मंजूरी को लेकर शनिवार को नगर पर्षद सभागार में विशेष बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता नप अध्यक्ष विकास तिवारी ने, जबकि संचालन कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय ने किया. नगर पर्षद में विशेष बैठक के संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नगर विकास विभाग के निर्देश पर पिछले 15 अप्रैल से 25 अप्रैल तक शहर के नव विस्तारित क्षेत्रों में आपका शहर आपकी बात के माध्यम से लोगों से जनसंवाद किया गया था. जनसंवाद में नवविस्तारित क्षेत्र के रहनेवाले लोगों से उनके क्षेत्र में कराये जानेवाले विकास कार्यों को लेकर राय ली गयी थी और उनकी समस्याओं को जाना गया था. इस दौरान भभुआ नगर पर्षद क्षेत्र के 25 वार्डों के नव विस्तारित क्षेत्र में कुल 254 योजनाओं का चयन किया गया था, जिनमें 63 योजनाओं को बोर्ड की विशेष बैठक के माध्यम से मंजूरी दी गयी है. इन योजनाओं में 26 नाली, 22 पीसीसी सड़क, 4 जगहों पर स्ट्रीट लाइट, एक-एक तालाब व पुलिया, सामुदायिक भवन व कम्युनिटी हॉल, पांच पार्क, 13 पेयजल सहित अन्य योजनाएं है. बोर्ड से मंजूरी के बाद अब इन योजनाओं का प्राक्कलन बनाया जायेगा. इसको लेकर नप जेइ को जल्द से जल्द एस्टिमेट बनाने का निर्देश दिया गया है. सभी 63 योजनाओं का प्राक्कलन तैयार हो जाने के बाद मंजूरी और राशि जारी करने के लिए उसे नगर विकास विभाग को भेजा जायेगा. बताया कि उम्मीद है कि विभाग से नवविस्तारित क्षेत्रों में कराये जानेवाले कार्यों की मंजूरी बहुत जल्द मिल जायेगी. नव चयनित योजनाओं की मंजूरी को लेकर शनिवार को आयोजित नगर पर्षद की विशेष बैठक के दौरान उप मुख्य पार्षद रविता पटेल, सिटी मैनेजर सोनू कुमार सिंह सहित सभी वार्ड पार्षद उपस्थित रहे. ..नव विस्तारित क्षेत्रों के विकास के लिए नगर पर्षद में हुई विशेष बैठक बैठक में 127 नाली व सड़क, चार स्ट्रीट लाइट, पांच पार्क बनाने पर बनी सहमति = नव चयनित योजनाओं का एस्टिमेट बनाकर अब भेजा जायेगा नगर विकास विभाग को

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version