कुदरा. नगर पंचायत के गौरीशंकर मठ में गुरुवार से श्री शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया है. इस यज्ञ को लेकर शहर में भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. इस कलशयात्रा में सैकड़ों की संख्या महिला व पुरुष श्रद्धालु पीतांबरी परिधान में नगर भ्रमण करते रामलीला मैदान के मार्ग से दुर्गावती नदी के नवचंडी घाट से पवित्र जल लेकर कथा स्थल तक पहुंचे. दरअसल, श्री शिव पुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन 26 जून से तीन जुलाई तक श्री गौरीशंकर विचला मठ में किया जा रहा है. ज्ञान यज्ञ काशी के सुप्रसिद्ध कथा वाचक पूज्य पंडित श्रीधर शास्त्री शंभु जी के सानिध्य में किया गया है. कथा वाचक द्वारा शिव पार्वती की महिमा का वर्णन कर श्रद्धालुओं को भक्ति रस का अमृतपान कराया जायेगा. इस अवसर पर पूरा शहर भक्तिमय दिखा, चारों तरफ ज्ञान यज्ञ की चर्चाएं हो रही हैं. ज्ञान यज्ञ को सफल बनाने के लिए आयोजक मंडल ने मठ परिसर की पर्याप्त सफाई व श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं.
संबंधित खबर
और खबरें