भभुआ सदर. सोमवार को भगवानपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के समीप भैंस चराने के दौरान एक चरवाहा खेत के बीच झूलते करेंट प्रवाहित 11 हजार तार की चपेट में आ गया. करेंट प्रवाहित तार में चरवाहे का गर्दन फंसने से वह बुरी तरह से झुलस गया. गंभीर हालत में इलाज के लिए चरवाहे युवक को भगवानपुर सीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देख इमरजेंसी में तैनात डॉ अभिलाष चंद्रा ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. 11 हजार करेंट प्रवाहित तार की चपेट में आया युवक भगवानपुर थानाक्षेत्र के उमापुर गांव निवासी बनारसी यादव का 22 वर्षीय बेटा अंगद यादव बताया जाता है. परिजनों ने बताया कि युवक सोमवार सुबह अपनी भैंस लेकर शाहपुर गांव की ओर चराने ले गया था. इसी दौरान सुबह 9 बजे अचानक चर रही भैंस भागने लगी, तो उन्हें रोकने के लिए युवक भी उनके पीछे दौड़ पड़ा. दौड़ने के दौरान ही अचानक झुके हुए पोल से लटक रहे 11 हजार करेंट प्रवाहित तार में उसकी गर्दन फंस गयी और युवक हाइवोल्टेज करेंट की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया. इसके बाद जब लोगों के माध्यम से परिजनों को इसकी जानकारी हुई, तो आनन फानन में झुलसे युवक को इलाज के लिए भगवानपुर सीएचसी लाया गया, जहां से रेफर किये जाने के बाद सदर अस्पताल लाया गया. यहां से स्थिति गंभीर देख रेफर किये जाने बाद परिजन युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए वाराणसी लेकर गये हैं. = चरवाहे को चिंताजनक स्थिति में किया गया हायर सेंटर रेफर
संबंधित खबर
और खबरें