Home बिहार कैमूर Kaimur News : बरेज ओवरब्रिज का दक्षिणी लेन हुआ चालू, जाम से मिलेगी निजात

Kaimur News : बरेज ओवरब्रिज का दक्षिणी लेन हुआ चालू, जाम से मिलेगी निजात

0
Kaimur News :  बरेज ओवरब्रिज का दक्षिणी लेन हुआ चालू, जाम से मिलेगी निजात

मोहनिया शहर. स्थानीय शहर के बरेज के पास पिछले कई माह से निर्माण हो रहे ओवरब्रिज के दक्षिणी लेन को जाम की समस्या को देखते हुए शनिवार को चालू कर दिया गया. जबकि, उत्तरी लेन को भी एक-दो दिनों के भीतर चालू कर दिया जायेगा. मालूम हो कि बरेज गांव के समीप दोनों तरफ के जर्जर डायवर्सन के कारण लगातार भीषण जाम लग रहा था, जिसे गंभीरता से लेते हुए आपके अपना अखबार प्रभात खबर द्वारा लगातार तस्वीर सहित खबर को प्रकाशित किया था. इधर, खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आयी सड़क निर्माण कंपनी द्वारा आनन फानन में वैकल्पिक तौर पर फिलहाल ओवरब्रिज के दक्षिणी लेन की सड़क को शनिवार को चालू कर दिया गया, जबकि उत्तरी लेन को भी एक दो दिन में चालू किया जायेगा. फिलहाल सासाराम से आने वाले सभी वाहन अब ओवरब्रिज से होकर गुजरेंगे. गौरतलब है कि बरेज के पास पिछले कई माह से ओवरब्रिज का निर्माण हो रहा है, जिसको लेकर दोनों तरफ डायवर्सन बनाया गया था. लेकिन, भारी वाहनों के परिचालन के कारण दोनों तरफ का डायवर्सन ध्वस्त हो गया है, स्थिति यह थी कि प्रतिदिन दोनों लेन में जाम लग रहा था. इसमें एंबुलेंस से लेकर बाराती वाहन घंटों फंस जा रहे थे, जहां वाहन चालकों की इस गंभीर समस्या को लेकर प्रभात खबर द्वारा सात मई को बड़े हादसे के इंतजार में है एनएचएआइ शीर्षक से तस्वीर के साथ खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसे देखते हुए आनन फानन में ओवरब्रिज के एक लेन को चालू किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version