खेत में सब्जी तोड़ने के दौरान सांप के काटने से छात्रा की मौत

नीय थाना क्षेत्र के खरखोली गांव में सर्पदंश से एक 15 वर्षीय छात्रा की मौत हो गयी.

By VIKASH KUMAR | May 31, 2025 4:37 PM
an image

दुर्गावती. स्थानीय थाना क्षेत्र के खरखोली गांव में सर्पदंश से एक 15 वर्षीय छात्रा की मौत हो गयी. मृत छात्रा भभुआ थाना क्षेत्र के सरेवा गांव निवासी राम निवास बिंद की सबसे छोटी पुत्री चांदनी कुमारी, खरखोली गांव निवासी अपने नाना गोपाल बिंद के यहां बचपन से ही रहती थी. इसी वर्ष दसवीं की कक्षा उत्तीर्ण कर आगे की पढ़ाई की तैयारी में लगी थी. गुरुवार की देर शाम घर के बाहर सिंचाई वाले नलकूप पर सब्जी तोड़ने के लिए गयी थी. शाम पांच बजे सब्जी तोड़ ही रही थी कि तब तक सब्जी के झाड़-पात की आड़ में छिपकर बैठे किसी विषैले सांप ने काट लिया. कुछ देर बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी, तो उसने सर्प काटने की बात परिजनों को बतायी. जब इस बात की जानकारी घर परिवार के अन्य सदस्यों को हुई, तब तक उसकी हालत गंभीर हो गयी थी. आनन फानन में लोग उसे झाड़ फूंक के लिए गाजीपुर की तरफ ले गये, लेकिन छात्रा की मौत हो गयी. मौत की खबर लगते ही माता पिता व परिजनों के अलावा ननिहाल में मातम छा गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. यह अपने माता-पिता के चार संतानों में सबसे छोटी थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version