कोचिंग से घर जा रही छात्रा को स्कूली बस ने रौंदा, घायल
रामगढ़-मोहनिया पथ के भरखर गांव के पास हादसा
By VIKASH KUMAR | July 12, 2025 3:58 PM
मोहनिया शहर.
थाना क्षेत्र के मोहनिया-रामगढ़ पथ पर भरखर गांव के समीप मोहनिया से कोचिंग करके घर जा रही एक साइकिल सवार छात्रा को स्कूली बस ने रौंद दिया़ इससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे आसपास के लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया़ प्राथमिक इलाज के बाद छात्रा की स्थिति गंभीर देख रेफर कर दिया गया. घायल छात्रा पतेलवा गांव निवासी राजू पाल की 15 वर्षीया पुत्री आंचल कुमारी है. दुर्घटना के बाद बस को छोड़ कर चालक फरार हो गया. इधर, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को जब्त कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार, जब दुर्घटना हुई तब बस स्कूल से बच्चों को लेने के लिए जा रही थी़ इसलिए बस में बच्चे नहीं थे. मामले में घायल छात्रा के भाई अंकित पाल ने मोहनिया थाने में आवेदन दिया है. इसमें बताया गया है कि शनिवार की सुबह 8:30 बजे छात्रा आंचल कुमारी मोहनिया से कोचिंग करके वापस अपने गांव जा रही थी़ वह जैसे ही साइकिल से भरखर गांव के पास पहुंचीं, तभी सामने से रांग साइड से जा रही तेज रफ्तार बस ने रौंद दिया़ इससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोग सड़क पर खून से लथपथ छात्रा को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लेकर आया़ प्राथमिक इलाज के बाद घायल छात्रा को बनारस ट्राॅमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. इधर, दुर्घटना के बाद चालक बस को छोड़ कर भाग गया. इसके सूचना पर पहुंची पुलिस बस को जब्त करते हुई आगे की करवाई में जुटी हुई हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .