सर्विस सड़क पर स्टेशन के सामने टैक्सियों के ठहराव से लगता है जाम
घंटों जाम लगने से लोगों को होती है परेशानी, प्रशासन उदासीन
By VIKASH KUMAR | July 8, 2025 3:36 PM
कुदरा.
नगर पंचायत मुख्यालय में रेलवे स्टेशन के सामने सर्विस सड़क पर अवैध टैक्सी स्टैंड बन गया हैं. इससे यहां प्रतिदिन घंटों जाम लगा रहता है. जबकि, इसी रास्ते से पुलिस प्रशासन की टीम जाम से होकर आती जाती रहती है, फिर भी उक्त समस्या के समाधान के प्रति उदासीन दिख रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि चेनारी की तरफ आने-जाने वाले ऑटो चालक यहीं पर अपने ऑटो खड़े कर सवारी का इंतजार करते हैं. इसके चलते यहां हमेशा जाम लगा रहता है. इसी रास्ते से होकर ग्रामीणों व स्थानीय लोगों को रेलवे स्टेशन, नगर पंचायत कार्यालय, मुख्य बाजार, पुलिस स्टेशन, अस्पताल, डाकघर, कॉलेज समेत कई प्रतिष्ठानों पर आना-जाना होता हैं. इससे खासकर स्कूल के समय में सुबह व दोपहर के बक्त जाम की स्थिति काफी विकट हो जाती है. वहीं, खास बात यह है कि इसी रास्ते से कुदरा पुलिस, सीओ, इओ, जनप्रतिनिधि व अधिकारियों का काफिला गुजरता है. जाम में घंटों फंसे रहते हैं, लेकिन जाम से निजात के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है, जिससे नगरवासियों में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .