भभुआ नगर. इ-शिक्षा कोष पर हाजिरी दर्ज नहीं करने वाले व बगैर सूचना के विद्यालय से गायब रहने वाले 562 गुरुजी पर निलंबन की तलवार लटक रही है. इ-शिक्षा कोष पर हाजिरी दर्ज नहीं करने वाले सभी शिक्षक निलंबित किये जायेंगे. दरअसल बगैर सूचना के विद्यालय से गुरुजी गायब न रहे, इसके लिये शिक्षा विभाग की ओर से लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. इसके बावजूद भी बगैर सूचना के विद्यालय से गायब रहने वाले गुरुजी लोगों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है. आये दिन अधिकारियों के जांच में या ई शिक्षा कोष पर शिक्षकों द्वारा दर्ज की गयी हाजिरी के जांच के दौरान बगैर सूचना के गुरुजी विद्यालय से गायब मिल रहे हैं. इधर विभागीय आदेश के आलोक में इ शिक्षा कोष पर शिक्षकों द्वारा दर्ज की गयी हाजिरी की मॉनीटरिंग प्रतिदिन की जा रही है. इसी कड़ी में विगत 29 अप्रैल को शिक्षकों द्वारा इ-शिक्षा कोष पर दर्ज हाजिरी की जांच में खुलासा हुआ है कि विगत 29 अप्रैल को बगैर सूचना के जिले के 562 शिक्षक शिक्षिका विद्यालय से गायब रहे या शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा इ-शिक्षा कोष पर ऑनलाइन हाजिरी दर्ज नहीं की गयी है. गौरतलब है कि अपर मुख्य सचिव डॉ एसके सिद्धार्थ द्वारा सख्त आदेश दिया गया है कि बगैर सूचना के विद्यालय से गायब रहने पर या विद्यालय में हाजिरी लगाकर जो गुरुजी लापता मिलते हैं, तो ऐसे शिक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई की जाये. इसके बावजूद भी शिक्षकों की उपस्थिति में सुधार नहीं हो रहा है. = इ-शिक्षा कोष पर ऑनलाइन हाजिरी दर्ज नहीं करने वाले शिक्षकों का प्रखंड वार आंकड़ा प्रखंड संख्या भभुआ 48 भगवानपुर 13 अधौरा 238 रामपुर 43 चैनपुर 37 चांद 38 दुर्गावती 27 मोहनिया 36 रामगढ़ 37 नुआव 28 कुदरा 17 क्या कहते हैं अधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय कुमार पांडेय ने बताया कि बगैर सूचना के विद्यालय से गायब रहने वाले व इ-शिक्षा कोष पर हाजिरी दर्ज नहीं करने वाले शिक्षकों को चिह्नित किया जा रहा है. बगैर सूचना के विद्यालय से गायब रहने, हाजिरी लगाकर लापता रहने व इ-शिक्षा कोष पर हाजिरी दर्ज नहीं करने वाले शिक्षक निलंबित किये जायेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें